
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बुधवार को सड़क हादसा हो गया। बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, दो युवक घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिला मुख्यालय से थोड़ी दूर स्थित बंजारी माई मारुख नदी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि बाइक को बचाने के चक्कर में रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।

मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मरने वालों की पहचान रिंकू और सतीश के रूप में हुई है। वहीं हादसे में राजन चौहान और सोनू घायल हो गए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- खंडवा में मॉब लिंचिंग का मामला : युवक को पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की FIR