
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन एक बार फिर से देश के सबसे पसंदीदा शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर हाजिर हो चुके हैं। केबीसी सीजन 16 का प्रसारण इसी सप्ताह से सोनी टीवी पर शुरू हो चुका है। इस शो में युवा से लेकर वृद्ध तक अपने ज्ञान की आजमाइश के लिए आतुर रहता है। वो चाहता है किसी तरह बस एक बार इस शो में भाग लेने का मौका मिल जाए। कई तो इस शो में मिलने वाली प्राइज मनी को जीतकर अपने सपनों को पूरा करने की भी ख्वाहिश रखते हैं। KBC ने कितनों को करोड़पति बनाया… यह अलग बात है, लेकिन अमिताभ बच्चन ने खूब माल कमाया है।
एक एपिसोड के करोड़ों चार्ज करते हैं बिग-बी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहले बताया गया था कि सीजन 15 ही अमिताभ बच्चन का आखिरी सीजन होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्या आप जानते हैं, अमिताभ बच्चन केबीसी को होस्ट करने के लिए मोटी फीस लेते हैं ? बतौर होस्ट शो की वापसी के बाद उनके प्रति एपिसोड फीस की भी चर्चा होने लगी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि केबीसी शो के प्रति एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन कितना चार्ज करते हैं।
केबीसी के तीसरे सीजन को छोड़कर अमिताभ बच्चन ने सभी सीजन की बतौर होस्ट मेजबानी की है। पहले सीजन में एक एपिसोड के लिए उन्हें 25 लाख रुपए मिले थे। हालिया जारी किए गए मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केबीसी के 16 सीजन के प्रत्येक एपिसोड के लिए उन्हें 5 करोड़ की मोटी रकम दी जाएगी। बता दें, केबीसी सीजन 15 को शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन इसके बाद से लगातार अमिताभ बच्चन ने ही शो को होस्ट किया है।
दर्शकों के प्यार के लिए आभार व्यक्त किया
केबीसी सीजन 16 को लेकर अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से काफी भावुक अपील के साथ आभार व्यक्त किया था। उन्होंने पहले एपिसोड में कहा था कि आज यह केबीसी के नए सीजन की शुरुआत है। आज मेरे पास शब्द नहीं है। इस शो को दर्शकों ने इतना प्यार दिया है कि दुनिया की किसी भी भाषा में शुक्रियादा नहीं किया जा सकता। आप इसी तरह इस शो को प्यार देते रहें।
टीवा की दुनिया के सबसे पसंदीदा चेहरे हैं अमिताभ
छोटे पर्दे पर सलमान खान के साथ-साथ अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शख्स हैं। सालों पहले जब बड़े पर्दे के मुकाबले टीवी पर काम करना छोटा और इनसिक्योर माना जाता था, तब अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे बड़े चेहरों ने टीवी पर काम करने के लिए हामी भरी थी। आज छोटे पर्दे पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शोज टीवी की दुनिया में सफलता का नजीर पेश कर रहे हैं। इसके बाद से ही तमाम स्टार्स ने भी छोटे पर्दे पर हाथ आजमाना शुरू किया।