ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के धमतरी में दो सगी बहनों समेत तीन लड़कियां तालाब में डूबीं, मौत

धमतरीछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार को दो सगी बहनों समेत तीन लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीनों लड़कियां कपड़े धोने के लिए तालाब गई हुई थी। इसी दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया। लड़की को बचाने के लिए दो लड़कियां पानी में उतरी फिर अचानक तीनों गहरे पानी में डूबने लगी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। पूरी घटना बेलरगांव तहसील की है जहां की रहने वाली यामिनी यादव, बहन काजल यादव और सेविका कोर्राम के साथ गांव छिपली तालाब कपड़ा धोने के लिए गई थी। परिजनों को घटना की सूचना मिली तो सभी लोग तालाब पहुंचे। लोगों ने पानी में डूबी तीनों लड़कियों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आज की अन्य खबरें…

बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर मिनी बस खड़ी बस से टकराई, तीन लोगों की मौत, 10 घायल

जयपुर। राजस्थान में बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाईवे पर पचपदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार मिनी बस सड़क पर खड़ी बस में घुस गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बालोतरा से एक निजी बस जोधपुर जा रही थी। कुड़ी से करीब आधा किलोमीटर दूर बस सड़क पर खड़ी थी। इस दौरान पीछे से आई एक मिनी बस के चालक ने लापरवाही से चलते हुए खड़ी बस के पीछे टक्कर मार दी। हादसे में मिनी बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में मिनी बस में सवार अरविंद सिंह बड़ा गुड़ा, हिमताराम मेघवाल रेवाड़ा और राजू नाथ निवासी रेवाड़ा मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा बस में सवार दस से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंदन कमरिया, थाना अधिकारी अमराराम मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस और अन्य निजी वाहनों से घायलों को पचपदरा बालोतरा चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जोधपुर रेफर किया है।

ED ने दिल्ली वक्फ मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं के मामले में धन शोधन के आरोपों पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मंगलवार को आरोपपत्र दायर किया। पूरक आरोपपत्र 110 पन्नों का है जिसमें मरियम सिद्दीकी का भी नाम है, जिन्हें ईडी ने मामले में आरोपी के तौर पर गिरफ्तार नहीं किया है। अदालत 4 नवंबर को इस पर विचार कर सकती है। ईडी ने खान को दो सितंबर को उनके ओखला स्थित आवास से गिरफ्तार किया था और वह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने मंगलवार को खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई 7 नवंबर तक के लिए टाल दी।

हैदराबाद में एक घर में रखे पटाखों में लगी आग, दम घुटने से दंपति की मौत

हैदराबाद। हैदराबाद में एक घर में रखे पटाखों में आग लग जाने से एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की दम घुटने के कारण मौत हो गई, जबकि परिवार का एक अन्य सदस्य घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि सोमवार देर रात जब परिवार भोजन तैयार कर रहा था तभी अचानक गैस चूल्हे से निकली चिंगारी पटाखे के डिब्बे पर जा गिरी। पटाखों में आग लग गई और दो कमरों वाले घर में धुआं फैल गया, जिससे दम घुट जाने के कारण दंपति की मौत हो गई। रेन बाजार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घर में मौजूद एक और लड़की को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की उम्र 50 वर्ष के आसपास थी। मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button