बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi)के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की कार रविवार को कर्नाटक में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी परिवार के साथ बांदीपुरा से मैसुरू की ओर जा रहे थे। जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, उसमें सवार सभी लोगों को चोटें आई हैं। मोदी के परिवार को मैसूर के JSS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक इस गाड़ी में प्रह्लाद के साथ उनकी पत्नी और बच्चे सवार थे। दुर्घटना की वजह क्या रही, इसको लेकर अभी कुछ भी सामने नहीं आया है। हालांकि, जो तस्वीरें आई हैं, उनमें दिख रहा है कि कार के आगे हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। इसके अलावा कार का टायर भी फटा दिख रहा है।
ड्राइवर साइड वाले हिस्से में अधिक नुकसान
घटनास्थल से जो तस्वीरें आई हैं उनमें दिख रहा है कि दुर्घटना के चलते ड्राइवर साइड वाले हिस्से में काफी अधिक नुकसान हुआ है। यह दुर्घटना कर्नाटक (Karnataka) के मैसुरू (Mysuru) तालुका में कडाकोला (Kadakola) के करीब उस वक्त हुई, जब तेज रफ्तार से जा रही कार के ड्राइवर ने अचानक सड़क पर सामने आ गए एक व्यक्ति को बचाने के लिए स्टीरिंग मोड़ दी। इससे कार डिवाइडर से जा टकराई और इसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ ही टायर बर्स्ट हो गए। जेएसएस हॉस्पिटल की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. मधु ने बताया कि सभी लोग खतरे से पूरी तरह बाहर हैं। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।