
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध सलकनपुर विजयासन देवी मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को चोरों ने मंदिर के स्ट्रॉन्गरूम में धावा बोला। यहां से चोर नोटों से भरी बोरियां उठाकर ले गए। यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जानें क्या है मामला
सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सवा 4 बजे मंदिर से फोन आया। बता दें कि इस समय तक मंदिर में व्यवस्थापक और पुजारी गण सुबह पूजा के लिए पहुंच जाते हैं। तभी उन्होंने वहां देखा कि मंदिर के स्ट्रॉन्गरूम के बाहर नोटों की एक बोरी रखी है। जिसे देखकर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत मुझे फोन किया। मैंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने जांच की तो उन्हें सीसीटीवी में दो आदमी मंदिर के स्ट्रॉन्गरूम से नोटों की चार बोरी ले जाते दिखे। जिसमें से एक बोरी वो शायद स्ट्रॉन्गरूम के बाहर ही छोड़ गए। वहीं, एक बोरी रोपवे के पास भी मिली है।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मध्यप्रदेश आएंगी, जनजातीय गौरव दिवस समारोह में होंगी शामिल; जानें पूरा कार्यक्रम
स्ट्रॉन्गरूम की एक-एक बोरी में दो से सवा दो लाख रुपए
महेश उपाध्याय ने बताया कि कितना कैश था, यह रिकॉर्ड में है। लेकिन, फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि चोर कितना पैसा ले गए। उन्होंने बताया कि हम एक बोरी में दो से सवा दो लाख रुपए रखते हैं। यदि चोर दो बोरी और कुछ और कैश ले गए हैं तो करीब चार से पांच लाख रुपए चोर ले जा पाए हैं। वहीं, स्ट्रॉन्गरूम के बाहर कटे फटे नोट की बोरी भी हम रखते हैं। उसमें से भी कुछ बोरी कम हैं। हिसाब मिलाने पर सही आंकड़ा सामने आएगा।
#सलकनपुर में #मंदिर का ताला तोड़कर हुई चोरी, नोटों से भरी बोरी चुरा कर ले गए चोर।#SalkanpurMatajiTemple #Theft #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/NodvZnCqV7
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 15, 2022
ये भी पढ़ें- VIDEO : राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शहडोल जा रही बस पलटी, एक की मौत; 30 से ज्यादा घायल