इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में लुटेरी गैंग सक्रिय : बदमाशों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटा ट्रक, पुलिस को किसी बड़ी गैंग के एक्टिव होने का अनुमान

इंदौर। तेजी से विकसित होते इंदौर शहर में तेजी से अपराधियों का ग्राफ और अपराध की प्रवृत्तियां बदलते परिप्रेक्ष्य में बढ़ रही है। शहर में कई गैंग सक्रिय हो चुकी हैं, जो लूट, डकैती, चोरी, मोबाइल स्नैचिंग, चेन स्नैचिंग सहित हत्या जैसे बड़े अपराधों को अंजाम दे रही है। ऐसी ही एक शिकायत कई दिनों से पुलिस को मिल रही है। खासकर जोन एक के अधिकारियों के पास ट्रक लूट की शिकायत लगातार आ रही है। इसके बाद अधिकारियों द्वारा अब इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक समेत सामान लूटा

तेजाजी नगर इलाके में ट्रक ड्राइवर पर हमला कर दो बदमाशों ने ट्रक और मोबाइल फोन लूटकर ले गए। पुलिस ने तत्काल मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तेजाजी नगर थाने में फरियादी राजकुमार पांचाल की शिकायत पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।

फरियादी द्वारा बताया गया कि नायता मुंडला ब्रिज के पास बाइपास रोड पर उसे 2 बदमाशों ने रोका था और चाकू दिखाकर मारा पीटा। उसे बंधक बनाकर पटक दिया, बदमाश उसका मोबाइल फोन, पर्स के साथ ही उसका ट्रक भी लूटकर ले गए, जैसे-तैसे उसने खुद को आजाद करवाया और बाद में पुलिस को शिकायत की है।

पहले भी लूट की शिकायत हो चुकी

इस शिकायत के बाद पुलिस के पास कई शिकायतों में शामिल एक और ट्रक लूट की शिकायत हो चुकी है। इसके आधार पर नवागत डीसीपी आदित्य मिश्रा द्वारा तुरंत टीम गठितकर बताए गए हुलिए के अनुसार टीम को रवाना कर दिया गया है। अब पुलिस टीम तकनीकी साक्ष्य और अन्य सूचना तंत्र के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

बड़ी गैंग का हो सकता है हाथ

डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, यह पहली घटना नहीं है, जब ट्रक लूट की शिकायत पुलिस के पास प्राप्त हुई हो, इसके पूर्व में भी इस तरह की शिकायतें पुलिस तक पहुंची है। वहीं डीसीपी को संभावना है कि इस तरह की घटना करने में किसी बड़ी गैंग का हाथ हो सकता है। फिलहाल यह कौन सी गैंग है। यह तो पुलिस गिरफ्त में आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा।

ये भी पढ़ें: इंदौर : लेडी डॉन की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज, 70 लाख की डिमांड करने का आरोप; जानें पूरा मामला

इंदौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button