जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur नगर परिषद Results : शहपुरा, पाटन के बाद मझौली और कटंगी में भी भाजपा का कब्जा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

जबलपुर की चार नगर परिषद की मतगणना लगभग पूरी हो गई है, इसमें शहपुरा, पाटन, मझौली और कटंगी में भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। बता दें कि चारों परिषद के 59 वार्डों के लिए 198 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे। भाजपा की चारों नगर परिषदों में जीत के साथ कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। देखें जीतने वाले प्रत्याशियों की सूची…

शहपुरा नगर परिषद में ऐसे रहे नतीजे

शहपुरा के 15 वार्डो में से 11 में भाजपा, 3 में निर्दलीय और मात्र 1 वार्ड पर कांग्रेस को जीत मिली है। भाजपा से विक्रांत सिंह सेंगर शहपुरा नगर परिषद के अध्यक्ष होंगे।

पाटन में भाजपा का कब्जा

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई की विधानसभा वाले क्षेत्र पाटन की नगर परिषद पर भी भाजपा ने परचम लहराया है। भाजपा ने यहां 15 में से 11 में, कांग्रेस ने 3 में और निर्दलीय ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है। पाटन के वार्ड नंबर 14 से भाजपा के महेंद्र सिंह ठाकुर महज 2 वोटों को अंतर से जीते, यहां काफी टक्कर का मुकाबला था।

मझौली नगर परिषद के नतीजे

इसी तरह नगर परिषद मझौली के चुनाव परिणाम भी आ गए हैं। पाटन विधानसभा की मंझौली नगर परिषद पर भी कांग्रेस काे महज 4 सीट मिलीं, भाजपा को यहां सबसे ज्यादा 9 और निर्दलीय को 2 सीटें मिलीं।

कटंगी में भी भाजपा आगे

नगर परिषद कटंगी में भी मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है। यहां भी भाजपा ज्यादातर सीटों पर आगे है। कुल 15 सीटों में से भाजपा को 9, कांग्रेस को 2 और निर्दलीय को 4 सीटें मिली हैं।

कलेक्ट्रेट में गणना कर्मियों का रेंडमाइजेशन

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के दूसरे चरण में शामिल जिले के चार नगरीय निकायों की मतगणना के लिए नियुक्त गणना कर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुआ। इस दौरान चुनाव प्रेक्षक उपेंद्रनाथ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया उपस्थिति रहे । रेंडमाइजेशन की यह प्रक्रिया डीआईओ आशीष शुक्ला द्वारा साफ्टवेयर के माध्यम से संपन्न कराई गई । इस प्रक्रिया से नगर परिषद पाटन, मझौली एवं शहपुरा के 15-15 मतदान केंद्रों व नगर परिषद कटंगी के 24 मतदान केंद्रों में डाले गए मतों की गणना हेतु गणना दलों का चिन्हांकन किया गया एवं टेबल आवंटित की गई ।

यह भी पढ़ें : सुन चंपा…सुन तारा, पूर्व मंत्री ने बेटे की जीत के जश्न में किया शानदार डांस

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button