भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : न्यू मार्केट बंद का फैसला वापस… कुछ घंटे में ही व्यापारी संघ के बदले सुर, कहा- मार्केट खुला है, खुला रहेगा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट को 3 दिन तक बंद रखने के फैसले को व्यापारी महासंघ ने वापस ले लिया है। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ ने नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ मुहिम से परेशान होकर मार्केट को तीन दिन तक बंद रखने का फैसला लिया था।

न्यू मार्केट खुला है, खुला रहेगा : पूर्व अध्यक्ष गंगराड़े

न्यू मार्केट बंद रखने के फैसले पर पूर्व पदाधिकारियों ने खुलकर विरोध किया। पूर्व अध्यक्ष सतीश गंगराड़े समेत अन्य मैदान में उतर पड़े। उन्होंने कहा कि न्यू मार्केट वर्तमान अध्यक्ष संजय वलेचा अतार्किक के बयान का हम सब व्यापारी विरोध करते हैं। वैवाहिक सीजन प्रारंभ है एवं न्यू मार्केट में लगातार ग्राहकों की भीड़ है। वलेचा ने बिल्कुल गलत स्टेटमेंट दिया है कि न्यू मार्केट तीन दिन के लिए बंद है। अभी भी सारी दुकानें खुली हुई हैं। पूर्व अध्यक्ष गंगराड़े ने कहा कि मार्केट खुला है और खुला रहेगा। ग्राहक भ्रमित न हो। बंद के आह्वान का हम विरोध करते हैं।

दुकानदारों के बनाए थे चालान

दरअसल, न्यू मार्केट में गुरुवार को अचानक निगम की अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलने लगी। इस दौरान दुकानदारों के चालान भी बनाए जाने लगे। व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए, उन्हें पहले से सतर्क कर दिया जाता है। ऐसे में वे दुकानें बंद करके चले जाते हैं और मार्केट के अन्य व्यापारी कार्रवाई की जद में आ रहे हैं।

कार्रवाई का विरोध जताते हुए दुकानदार श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने इकट्‌टा हो गए। गुरुवार दोपहर में चालानी कार्रवाई होने के विरोध में व्यापारियों ने एक के बाद एक अपनी दुकानें बंद कर दी थी। इसलिए मार्केट को अगले तीन दिन तक बंद रखने की बात मौजूदा अध्यक्ष संजय वलेचा ने दोपहर में कही थी।

ये भी पढ़ें: Bhopal News : राजधानी का न्यू मार्केट 3 दिन के लिए बंद, व्यापारी संघ ने लिया फैसला, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button