इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : बहनों के लिए राखी पर खरीदना है गिफ्ट, आर्मी अफसर बताकर आरोपी ने महिला से ठगे 50 हजार

इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाली एक पीड़िता द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई की एक अज्ञात व्यक्ति का फोन महिला के पास आया। वह अपने आप को आर्मी अफसर बता रहा था। रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए उसे अपनी बहनों के लिए राखी पर गिफ्ट खरीदना है। आरोपी द्वारा अपने झांसे में लेकर महिला के साथ 50 हजार रुपए की ठगी की गई।

क्या है पूरा मामला ?

एसीपी दीशेष अग्रवाल के अनुसार, 16 जुलाई दोपहर 12:30 बजे इंदौर इंद्रपुरी हॉस्टल पर काम करने वाली अनुप्रिया शुक्ला के इंस्टाग्राम आईडी पर एक राखी खरीदने के लिए मैसेज आया, जिसकी आईडी आरोपी पवन कुमार के नाम से थी। वह अपने आप को सीआईएसएफ का आर्मी ऑफिसर बताकर अपनी बहनों के लिए राखी खरीदने का मैसेज किया था। फरियादी अनुप्रिया द्वारा इंस्टाग्राम पर ही बात करते हुए पवन कुमार से पूछा गया कि आपको राखी के लिए क्या-क्या चाहिए तब आरोपी पवन कुमार ने बताया कि मुझे हाथ से बने हुए कुछ प्रोडक्ट चाहिए। आरोपी द्वारा 20 से 25 अलग-अलग प्रोडक्ट को फाइनल किया गया।

फरियादी ने आरोपी को दिया यूपीआई आईडी

फरियादी ने आरोपी की आईडी पवन कुमार से बात की तो वह पेमेंट ना देते हुए फरियादी का यूपीआई आईडी और पासवर्ड मांगने लगा। इस पर फरियादी को कुछ शक हुआ, लेकिन आर्मी अफसर ने कहा कि मैं तुम्हें उसका डबल पैसा दूंगा। जब फरियादी उसके झांसे में आ गई। अपने ही यूपीआई आईडी से 50 हजार की ठगी होने के बाद फरियादी ने पुलिस की शरण ली। पुलिस द्वारा इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल नंबर पर 420 का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें:  चाइल्ड पोर्न मूवी को लेकर दिल्ली NCB का अलर्ट, इंदौर के कई मोबाइल से हो रही थी चाइल्ड पोर्नोग्राफी वेबसाइट पर फिल्म अपलोड

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button