ताजा खबरभोपाल

डांस कॉम्पिटिशन में फ्यूजन, वेस्टर्न और सेमी-क्लासिकल में पावर पैक परफॉर्मेंस

रवींद्र भवन में बच्चों ने दीं एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुतियां

डांसिंग टैलेंट की बात करें तो आजकल बच्चों में बहुत कम उम्र से यह स्किल निखरती जा रही है, क्योंकि अब बच्चों को प्रॉपर ट्रेनिंग व एक्सपोजर मिलने लगा है। ऐसा ही एक मंच रविवार को रवींद्र भवन में बच्चों व टीनएजर्स को मिला। मौका था, राधारमण डांस कॉम्पिटिशन-2024 के सीजन-14 का, जिसमें कई चरणों के ऑडिशन के बाद बच्चों को परफॉर्म करने का मौका मिला। आयोजन में पीपुल्स समाचार मीडिया पार्टनर रहा। कार्यक्रम के आयोजक श्री राधारमण जन कल्याण समिति, राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, एलआईसी, एडवांस फिटनेस और सहयोगकर्ता उद्घोष साहित्य-सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा परिषद रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी राहुल रस्तोगी व राजेंद्र राहुरीकर उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप में जाने-माने डांस कोरियोग्राफर व नृत्य गुरु उपस्थित रहे, जिसमें मंजूमणि हतवलने, श्वेता देवेंद्र, जॉन जार्ज व अर्चना केकरे शामिल हैं। प्रतिभागियों ने फ्यूजन, सेमी- क्लासिकल, क्लासिकल और ग्रुप डांस की शानदार प्रस्तुतियां दीं।

डांस में स्टंट व एक्सप्रेशंस रहे खास

राधारमण इंटर स्टेट डांस कॉम्पिटिशन के दौरान राधारमण समूह के चेयरमैन आरआर सक्सेना व उनकी पत्नी मनोरमा सक्सेना पुरस्कार वितरण के लिए उपस्थित रहीं। इस दौरान प्रतिभागियों की डांस स्किल्स, स्पीड, एक्सप्रेशंस और टाइमिंग देखकर दर्शक खुद को बार-बार जोरदार तालियां बजाने से रोक नहीं पाए। छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े कॉफिडेंस के साथ बॉलीवुड नंबर्स पर डांस किया। मंच पर कथक शैली में शिवान्या सोनी ने ‘ओ रे बंसी बजईया, नंदलाला कन्हैया…’ पर सुंदर प्रस्तुति दी। तो वहीं दक्ष मेवाड़ा ने अपनी परफॉर्मेंस में जमकर स्टंट पेश करते हुए ‘मेरा ही जलवा…’गीत पर डांस किया।

ये प्रतिभागी बने विजेता

सोलो डांस : नवांशी तिवारी, याशी चौधरी, अंशिता श्रीवास्तव किड्स सोलो : लावन्या जिंवल, सार्थक मालवीय, इशान्वी शर्मा सांत्वना पुरस्कार: सृष्टि शर्मा, शारवनी तैलंग, श्रेया शर्मा ग्रुप डांस क्लासिकल : श्री एकेडमी ऑफ डांस एंड म्यूजिक, गुरुकृपा डांस ग्रुप, सृष्टि डांस एंड म्यूजिक ग्रुप डांस : किंग डांस कंपनी, श्री एकेडमी ऑफ डांस (वेस्टर्न), श्री एकेडमी ऑफ डांस एंड म्यूजिक (वेस्टर्न जूनियर)

μयूजन व वेस्टर्न स्टाइल में जोशीला डांस

दिव्याना ने μयूजन भरतनाट्यम में ‘मैं घनी बावरी हो गई’ और ‘नाचो रे…’जैसे गीत पर पावर पैक परफॉर्मेंस दी। नन्हीं आराध्या राय ने ‘माशा अल्लाह…’गीत पर वेस्टर्न डांस किया। पूनम विश्वकर्मा ने सेमी- क्लासिकल स्टाइल में ‘रघुपति राघव राजा राम…’गीत पर डांस किया तो समीक्षा सिंह ने रेट्रो लुक में μलेक्सिबिलिटी के साथ ‘शाबासियां…’और ‘यह लम्हा कहां था मेरा’ स़ॉन्ग पर जोशीला डांस किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button