भोपालमध्य प्रदेश

MP में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 168 नए मामले; प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 600 पार

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 168 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से इंदौर में सबसे ज्यादा 80 मरीज मिले हैं। वहीं भोपाल में 59 मरीज मिले हैं। फिलहाल चिंता की बात ये है कि नाइट कर्फ्यू के बाद भी केस बढ़ते जा रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 600 पार पहुंच गई है।

कहां मिले नए संक्रमित मरीज ?

प्रदेश के इंदौर शहर में सबसे ज्यादा 80 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं भोपाल में 59, ग्वालियर में 6, छिंदवाड़ा में 2, सागर में 5, उज्जैन, खंडवा, जबलपुर में 1-1 मामले सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 647 हो गई है।

ये भी पढ़ें : गुना CMHO की सड़क हादसे में मौत: कोहरे की वजह से टैंकर से टकराई कार, 15 दिन पहले ही संभाला था पदभार

तीसरी लहर आ गई है : CM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीसरी लहर आ गई है। कोविड-19 की तीसरी लहर का मुकाबला जनसहयोग से करना है। उन्होंने कहा कि आवश्यक व्यवस्थाएं बना ली गई हैं, लेकिन सजग और सतर्क रहना है।

प्रदेश में ओमिक्रॉन के 10 केस

प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। बता दें कि शनिवार को छिंदवाड़ा में ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। शहर के त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में रहने वाली युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे पहले इंदौर में भी 9 ओमिक्रॉन संक्रमित मिल चुके हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button