
पल्लवी वाघेला भोपाल। वाइफ स्वैपिंग जैसे शब्द पहले महानगरों में ही सुनाई देते थे, लेकिन अब भोपाल जैसे टू टीयर शहरों में भी इसके मामले आ रहे हैं। फैमिली कोर्ट पहुंचे एक मामले में पत्नी का आरोप है कि वह वाइफ स्वैपिंग जैसी बातों से अंजान थी। पति ने उसे धोखे में रखकर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और अब उसी को आधार बनाकर तलाक मांग रहा है। कोलार रोड निवासी पति बिजनेस मैन है, वहीं पत्नी हाउस वाइफ। दंपति की शादी को 12 साल हुए हैं और दो बच्चे भी हैं। पति ने 2021 में तलाक का केस लगाया था। पत्नी ने कहा कि वह तलाक नहीं देना चाहती है। वहीं पति, 25 लाख रुपए की एलुमनी देकर आपसी सहमति से तलाक की मांग कर रहा है। पति ,पत्नी पर कैरेक्टरलैस का आरोप लगा रहा है। पत्नी ने कोर्ट में बताया कि पति उसे प्रताड़ित करता था। कई बार मारपीट कर चुका है। एक दिन पति उसे दोस्तों की पार्टी में ले गया। वहां कपल गेम्स में वाइफ स्वैपिंग की बात की। उसे इसके बारे में जानकारी नहीं थी। जब तक बात उसकी समझ में आती, बहुत देर हो चुकी थी।
अवसाद में है महिला
यह महिला गहरे अवसाद में है। वह केवल परिवार का साथ चाहती है। कोर्ट में भी वह काफी एग्रेसिव और हताश नजर आई। उसने कहा कि यदि वह तलाक दे भी देती है, तो उसका भविष्य परिवार के बिना क्या बचेगा। पति बाद में भी उसे प्रताड़ित करने के लिए उन वीडियो का इस्तेमाल कर सकता है। न्यायाधीश ने महिला के मायके पक्ष को सलाह दी कि महिला की काउंसलिंग भी कराएं। मामला विचाराधीन है।