
इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रविवार रात 60 फीट रोड के पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इंदौर के समीप लगे हुए दूसरे शहर फरार हो गया था, जहां पर वह किसी खदान में छुपा हुआ था। आरोपी के पास अवैध हथियार होने की शंका के चलते पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो आरोपी भागते हुए खदान में गिर गया। इसमें उसके पैर टूट गए।
पुलिस द्वारा जब आरोपी को गिरफ्तार करके लाया गया तो उसके दोनों ही पैर टूटे हुए थे। आरोपी को पेट्रोल पंप पर पूरी घटना का रीक्रिएशन के लिए लाया गया था, जिससे कि उसे अदालत में सख्त सजा दिलाई जा सके। आरोपी पंप पर किसी और के साथ आया था। उसने जिन दो कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था, उनके पैर पढ़ते हुए आरोपी ने गिड़गिड़ा कर माफी मांगी।
#इंदौर : पेट्रोल पंप पर हुई #लूट के #आरोपी ने पंप #कर्मचारियों के पैर छूकर मांगी #माफी; पुलिस आरोपी को #गिरफ्तार करने पहुंची तो भागते हुए #खदान में गिर गया और उसके #पैर टूट गए, देखें VIDEO#IndorePolice #robbery #petrolpump #PeoplesUpdate pic.twitter.com/UEVdP5hqyV
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 23, 2023
3 बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया था अंजाम
डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, एरोड्रम थाना क्षेत्र में 20 अगस्त की देर शाम पेट्रोल पंप पर आए तीन बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस पर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी प्रवीण निवासी अमर कुंज कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहले भी कई अपराध दर्ज है और नशा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं प्रवीण के अन्य दो साथी अभी भी फरार है और पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस द्वारा आरोपियों को सलाखों के पीछे करने के लिए टीम रवाना कर दी है। अन्य दो आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
व्हीलचेयर पर आया और गिड़गिड़ा कर मांगी माफी
प्रवीण को जब पेट्रोल पंप पर लाया गया तो उसमें पुलिस की दहशत भरी हुई थी। आरोपी व्हीलचेयर पर आया था, लेकिन उसने स्वयं ही उतरकर दोनों पेट्रोल पंप कर्मचारियों से पैर पढ़ते हुए माफी मांगी और अब आगे से अपराध नहीं करने की कसम खाई।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर नगर निगम के खिलाफ फूटा रेहड़ी व्यापारियों का गुस्सा, राखियां जलाकर किया विरोध, देखें VIDEO