
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अवैध शराब के क्रय, विक्रय, संग्रह, विनिर्माण के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथभट्टी मदिरा और महुआ लाहन बरामद किया है।

1.30 लाख की शराब जब्त
कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त अजय शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई हुई है। आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल एच एस गोयल के नेतृत्व में जिला आबकारी बल ने बैरसिया क्षेत्र में तरावली जोड़, बैरसिया पठार, दशहरा मैदान में सामूहिक दबिश देकर पन्नियों में भरी लगभग 185 लीटर हाथभट्टी मदिरा और 1500 किलो महुआ लाहन बरामद किया है। जब्त शराब की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है।

लाहन जब्त कर नष्ट किया
मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) और (च) के तहत 12 प्रकरण कायम कर जांच में लिए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कार्रवाई के दौरान लाहन का सैंपल लेकर मौके पर विधिवत नष्ट किया गया।
भोपाल : अवैध शराब के क्रय, विक्रय, संग्रह, विनिर्माण के खिलाफ आबकारी विभाग ने बैरसिया पठार में बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथभट्टी मदिरा और महुआ लाहन बरामद किया है। #BhopalNews #IllegalLiquor #PeoplesUpdate pic.twitter.com/jwM6P4vNij
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 14, 2022
ये भी पढ़ें- Corona Returns : MP के इस शहर में कोरोना ने फिर दी दस्तक, विदेशी नागरिक निकला संक्रमित