
उज्जैन। विकास कार्य नहीं होने से नाराज कांग्रेस पार्षद दल ने आज से निगम मुख्यालय पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान महापौर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया गया।
एक साल से वार्डों में शुरू नहीं हुआ कोई कार्य
उज्जैन नगर निगम बोर्ड को बने लगभग 1 वर्ष होने को आया है, लेकिन अभी तक वार्डों में कोई भी विकास कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसको लेकर कांग्रेस पार्षद दल में नाराजगी व्याप्त है। इसी के चलते आज से कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम मुख्यालय पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। हालांकि, पहले दिन नेता और पार्टी कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन कल से क्रमिक रूप से पार्षद भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
महापौर और निगम कमिश्नर पर तानाशाही का आरोप
प्रदर्शन के पहले दिन महापौर और निगम कमिश्नर पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। नाराज पार्षदों का कहना था कि नगर निगम की आर्थिक हालत खराब होने से विकास कार्य ठप पडे हुए हैं। वहीं निगम के ठेकेदारों का करोड़ का भुगतान लंबित पड़ा हुआ है। इस कारण वह काम नहीं ले रहे। प्रदर्शन में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया और नेता प्रतिपक्ष रवि राय के अलावा कांग्रेस पार्षद शामिल हुए।
#उज्जैन में सियासी तनातनी, #महापौर के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठा #कांग्रेस पार्षद दल, वार्डों में कोई भी विकास कार्य शुरू नहीं होने से हैं नाराज, देखें #VIDEO @BJP4MP @INCMP @iMukeshTatwal @ujjainumc @UjjainSmartCity #Congress #Ujjain #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/givq5jILgY
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 4, 2023
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- उज्जैन में पारदी गिरोह पकड़ाया, पूर्व मंत्री के घर की थी वारदात, लाखों का कैश और आभूषण जब्त