
भारतीय तटरक्षक बल और एटीएस गुजरात की टीम ने एक पाकिस्तानी नाव जब्त की है। बुधवार सुबह भारतीय समुद्री सीमा से 200 करोड़ रुपए कीमत की 40 किलो ड्रग्स के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया। अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी नाव अल तैयसा और उसके 6 लोगों के क्रू को पकड़ा गया है। वहीं पूछताछ के लिए पाकिस्तानी नाव से पकड़े गए लोगों को जखाउ लाया जा रहा है।
6 मील अंदर आ गई थी पाकिस्तानी नाव
संयुक्त अभियान की जानकारी देते हुए ICG अधिकारी ने कहा, ‘संयुक्त अभियान में भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने भारतीय जलक्षेत्र में 6 मील अंदर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा जिसमें 40 किलोग्राम ड्रग्स था जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपए है। गुजरात में जखाऊ तट से 33 समुद्री मील दूर आईसीजी की दो फास्ट अटैक बोट ने पाकिस्तानी नाव को पकड़ा।’
विशेष सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
जब्त की गई ड्रग्स को गुजरात तट पर उतारने के बाद सड़क मार्ग से पंजाब ले जाया जाना था। ICG अधिकारी के मुताबिक, एक विशेष सूचना के आधार पर उन्होंने पाकिस्तान से रवाना हुई नाव को रोका और छह पाकिस्तानी नागरिकों को 40 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ा।
पहले भी गुजरात के समुद्र तट से मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है। कुछ विदेशी नागरिकों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा था। उन्होंने गुजरात तट के माध्यम से भारत में तस्करी करने की योजना बनाई थी।