कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: देश में कोरोना के 19000 से ज्यादा नए केस, कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई भी हुए संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,406 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 49 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 19,928 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या 1,34,793 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 19,406
कुल मामले: 4,41,26,994
एक्टिव केस: 1,34,793
कुल रिकवरी: 4,34,65,552
कुल मृत्यु: 5,26,649
कुल वैक्सीनेशन: 2,05,92,20,794

क्या है रिकवरी रेट?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.31 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.50 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.96% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.63% है।

कर्नाटक के सीएम कोरोना संक्रमित

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर कहा गया है कि कोरोना के हल्के लक्षण हैं और मेरी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे ये भी कहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने अपना दिल्ली दौरा रद्द करने की जानकारी देते हुए ये अपील की है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हों, वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें।

10 राज्यों में मिला बीए.2.5

देश के 10 राज्यों में ओमिक्रॉन के नए उप स्वरूप बीए.2.5 की पहचान हुई है। इसके स्पाइक प्रोटीन संरचना में काफी म्यूटेशन हैं, जिसकी वजह से यह एंटीबॉडी का स्तर कम कर सकता है। हालांकि बीए.2.5 उप स्वरूप मिलने के बाद भी देश के अस्पतालों में संक्रमित रोगियों की भर्ती दर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

इन्साकॉग ने कहा, जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिये उनकी टीम भारत में कोरोना वायरस के बदलावों पर निगरानी रख रही है। इन्साकॉग के नेटवर्क में देश की 54 प्रयोगशालाएं हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Corona Update: कोरोना के नए मामलों में 3.3% की बढ़ोतरी… 70 मरीजों की मौत, संक्रमण दर 5 फीसदी के पार

इन राज्यों में मिला नया उप स्वरूप

हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button