ताजा खबरराष्ट्रीय

ओडिशा ट्रेन हादसा : PHOTOS में देखें हादसे का खौफनाक मंजर, ड्रोन में कैद VIDEO को देख दहल उठेगा कलेजा

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा रेल हादसा हो गया। जहां तीन ट्रेनों के आपस में टकराने के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, इसमें अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 900 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। ये ट्रेन हादसा दिल दहला देने वाला है।

ट्रेन हादसे को लेकर शुरुआती बताया जा रहा था कि टक्कर एक एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच हुई। लेकिन, कुछ ही समय बाद हादसे की पूरी जानकारी सामने आई। जिसमें पता चला की हादसा दो ट्रेनों के बीच नहीं, बल्कि तीन ट्रेनों के बीच हुआ है, जिसमें दो एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी शामिल है। मालगाड़ी आउटर लाइन पर खड़ी थी।

तस्वीरों में देखिए दिल दहला देने वाला हादसा…

कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा।
डिब्बों को काटकर रेस्क्यू टीम ने लोगों को बाहर निकाला।
ट्रेनों के डिब्बों को अलग किया गया।
डिब्बे पलट गए और एक-दूसरे पर चढ़ गए।

हादसे का ड्रोन वीडियो…

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
ट्रेन की बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोग।
हादसे के बाद लोग अपनों को खोजते दिखे।
कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पलट गए।

पीएम मोदी जाएंगे ओडिशा

इस घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओडिशा जाएंगे। बताया गया है कि पीएम हादसे वाली जगह पर जाएंगे, साथ ही वह कटक में अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और हालात का जायजा लिया था। हादसे की गंभीरता को देखते हुए युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चल रहे हैं और सेना को भी बचाव कार्यों में लगा दिया गया है।

हादसे को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

प्रधानमंत्री मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

बीजेपी के सभी कार्यक्रम स्थगित

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, ओडिशा के बालासोर में कल शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है। मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं। इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ–साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है। मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। ॐ शांति।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ। रेलवे के मुताबिक कोलकाता-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा स्टेशन के पास डिरेल हो गई थीं। इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पास के ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। रेल मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। हादसे के बाद 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई थी। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलटे और दूसरी तरफ से आ रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन की भी कुछ बाोगियां पटरी से उतर गईं। ये बोगियां दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गईं। कुछ बोगियां मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गईं।

उड़ गई पटरी, अलग हो गए पहिए

तीन ट्रेनों की टक्कर इतनी भयानक और भीषण है की रेल ट्रैक पर कई किलोमीटर पटरी गायब है। भीषण टक्कर के बाद पटरी टूटकर दूर जा गिरी। ट्रेन की बोगियों से पहिये अलग हो चुके हैं, बोगियां पिचक गईं थीं और ट्रेन के दोनों पहिये अलग हो गए। टक्कर के बाद स्टील की बोगियां खिलौने जैसी पिचकी पड़ी थीं। राहतकर्मी गैस कटर से बोगी काट काटकर अलग कर रहे हैं और उसमें फंसे लोगों को निकाल रहे हैं। अंदर का दृश्य बेहद भयावह है।

ये भी पढ़ें: Odisha Train Accident : बालासोर में रेल हादसे वाली जगह जाएंगे PM मोदी, अस्पताल में घायलों से भी मिलेंगे

ये भी पढ़ें- Odisha Train Accident Update : ओडिशा में टकराईं तीन ट्रेनें… 233 लोगों की मौत, 900 घायल; BJP ने स्थगित किए सभी कार्यक्रम 

ये भी पढ़ें- ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 150 से ज्यादा यात्री घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button