भोपालमध्य प्रदेश

नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर, CM शिवराज पहुंचे नर्मदापुरम के सेठानीघाट; अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रदेश में भारी बारिश के चलते नर्मदापुरम में नर्मदा नदी खतरे के निशान से दो फीट ऊपर बह रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ दोपहर बाद पचमढ़ी से नर्मदापुरम पहुंचे। यहां सेठानीघाट पर हाथ जोड़कर मां नर्मदा को नमन किया और बाढ़ ना आये इसके लिए कामना की।

इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना सिंह, बेटा कार्तिकेय और कुणाल मौजूद थे। सीएम ने नर्मदापुरम के सर्किट हाउस में बाढ़ और बारिश के संबंध में कलेक्‍टर समेत अन्‍य अधिकारियों से चर्चा की और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

प्रशासन पूरी तरह से सजग है : सीएम

सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। विदिशा एवं बालाघाट जिले से कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है। प्रशासन पूरी तरह से सजग है और लोगों को सुरक्षित निकालने में हम सफल हुए हैं। अभी नर्मदा जी के कैचमेंट में भारी बारिश की वजह से बांध लबालब हैं।

सीएम बोले- राहत कैंप की व्यवस्था कर रहे हैं

सीएम ने कहा, मैं अभी अपनी टीम के साथ यह विचार कर रहा हूं कि हम बांधों का पानी इस ढंग से रिलीज करें कि एक साथ सब बांधों का पानी नर्मदा जी में ना आ पाए। इसलिए बरगी बांध के गेट अभी खुले हैं, लेकिन हम यह कोशिश कर रहे हैं कि जब तक बरगी का पानी आए तब तक हम तवा बांध के गेट बंद कर दें।

हमारा प्रयास यह है कि बारना बांध और तवा बांध के गेट बंद करके यथासंभव बड़ी बाढ़ की स्थिति को ना बनने दें। अभी मौसम विभाग ने भारी वर्षा की संभावनाएं व्यक्त की है। इसलिए हम कई जगह राहत कैंप की व्यवस्था कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: धार : कमलनाथ ने कारम डैम फूटने के बाद बने हालात का लिया जायजा, प्रभावितों से मिलकर जाना हाल

सीएम ने की वर्चुअली बैठक

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदापुरम से प्रदेश में वर्षा से उत्पन्न स्थिति के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से चर्चा की। इस वर्चुअली बैठक में मंदसौर, टीकमगढ़, नीमच, अशोकनगर, धार एवं विभिन्न प्रभावित जिलों से वरिष्ठ अधिकारी ने बैठक में भाग लिया।

52 छोटे-बड़े बांधों की कर रहे मॉनिटरिंग : सीएम

बैठक में सीएम शिवराज ने समस्त जिला प्रशासन से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एसीएस राजेश राजौरा में प्रदेश में वर्तमान और आगामी दिनों में वर्षा की स्थिति और एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित सुरक्षा बलों की स्थिति से अवगत कराया। सीएम शिवराज ने कहा कि हम पानी को बांधों से रेग्युलेट करके निकालें, जिससे बाढ़ की स्थिति भी न बने और बांधों को नुकसान न हो। हम प्रदेश के 52 छोटे- बड़े बांधों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अभी 52 में से 27 बांधों के गेट खुले हैं।

4 दिन में डिलिवरी ड्यू वाली गर्भवती को करें भर्ती : सीएम

सीएम शिवराज ने बैठक के दौरान कहा कि सावधानी के तौर पर जहां जरूरत हो, वहां से लोगों को निकालें। प्रभावित क्षेत्रों में जिन गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी अगले 2-4 दिनों में ड्यू है, उन्हें अस्पतालों में शिफ्ट करने का काम सभी जिला प्रशासन प्रमुखता से करें।

ये भी पढ़ें: धार : कमलनाथ ने कारम डैम फूटने के बाद बने हालात का लिया जायजा, प्रभावितों से मिलकर जाना हाल

पचमढ़ी से नर्मदापुरम पहुंचे सीएम

सीएम शिवराज सोमवार देर रात अपनी पत्नी एवं दोनों बेटों के साथ देर रात पचमढ़ी पहुंचे थे। शोभापुर के एक ढाबे पर देर रात खाना खाने के बाद पचमढ़ी के लिए रवाना हुए। रविशंकर भवन में रात्रि विश्राम के बाद पौधरोपण किया। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर व एसपी से स्थिति का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को सभी उचित व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button