
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर दो बसों की भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि, 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जिसमें से करीब 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, बाईग्राम के पास मोड़ पर आर्या ट्रेवल्स की बस खंडवा से इंदौर जा रही थी। यादव ट्रेवल्स की बस इंदौर से खंडवा की ओर जा रही थी। आर्या ट्रेवल्स की बस ने मोड़ पर ओवरटेक किया और दोनों बसों की आमने-सामने तेज भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद घायलों की रोने और चीखने की आवाज सुनाई दे रही थी। बच्चे भी रोड पर रो रहे थे। आर्या बस के ड्राइवर के दोनों पैर बस के अंदर फंस गए थे। क्रेन की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला। बता दें कि भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बसों के आगे के हिस्से बुरी तरह पिचक गए।
ये भी पढ़ें- Indore News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, नगर निगम का दरोगा 11 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
घायलों को महू और इंदौर भेजा
हादसे में घायल 12 यात्रियों को इंदौर एमवाय अस्पताल लाया गया है। जबकि, बाकी घायलों को महू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। महू एसडीएम अक्षत जैन, एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने, तहसीलदार आनंद मालवीय, थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया भी मौके पर पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें- आलोट कांग्रेस विधायक मनोज चावला फरार घोषित, जानें पूरा मामला