
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शनिवार को सड़क हादसा हो गया। बरही थाना क्षेत्र के करौंदी कला गांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। इस हादसे में 6 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को बरही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- Chhatarpur News : आसाराम बापू आश्रम के पास शव मिलने से फैली सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
हरवाह से बरही आ रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, बस हरवाह से बरही आ रही थी। तभी अचानक करौंदी कला गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। आसपास के लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि बस में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं यात्री सवार थे। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Indore News : अधेड़ ने तीन साल की मासूम के साथ किया रेप, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
हादसे में घायल हुए यात्रियों के नाम
हादसे में घायल हुए लोगों में पुष्पांजलि पिता अमृत लाल जायसवाल, आदित्य यादव पिता शंकर यादव, मोहल्ले पिता रामदास आदिवासी निवासी कुआं, अर्चना पिता पुरुषोत्तम साहू निवासी सेमरा, रितु पिता संतोष विश्वकर्मा निवासी बम्होरी, संगीता पिता दुर्गेश चौधरी सहित अन्य यात्री शामिल हैं।