राष्ट्रीय

Hanuman Jayanti : मोरबी में दिखेगी हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति, कल PM मोदी करेंगे अनावरण

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर गुजरात के मोरबी जिले में भगवान हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

कहां लगाई जाएगी हनुमान जी की प्रतिमा ?

हनुमान जी की मूर्ति मोरबी जिले में बापू केशवानंद आश्रम में लगाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, देशभर के चार हिस्सों में हनुमान जी चार धाम परियोजना के तहत ये मूर्ति बनाई गई है। ये पूरे देश में लगने वाली दूसरी प्रतिमा है। बता दें कि पहली मूर्ति शिमला के जाखू में स्थापित की गई है, वहीं तीसरी रामेश्वरम में बनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें- UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन IPS-IAS अफसरों के तबादले; देखें लिस्ट

2010 में लगाई गई पहली प्रतिमा

इस श्रृंखला की पहली मूर्ति वर्ष 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला के जाखू में स्थापित की गई है। वहीं दक्षिण दिशा में ये मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित की जानी है। फिलहाल इसका निर्माण कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें- वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर दिया ये आदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button