भोपालमध्य प्रदेश

फोटो वायरल करने की धमकी देकर केबल ऑपरेटर से मांगे एक लाख रुपए

शिकायत के बाद सायबर क्राइम पुलिस ने नौकर को किया गिरफ्तार

पीपुल्स संवाददाता. भोपाल। केबल ऑपरेटर को ब्लैकमेल कर एक लाख रुपए की अड़ीबाजी करने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड जब्त किया है। आरोपी पुराने मोबाइल फोन में मिले केबल ऑपरेटर और उसकी मंगेतर के फोटो वायरल करने की दमकी देकर एक लाख के लिए अड़ीबाजी कर रहा था। रुपए नहीं मिलने पर उसने अलग-अलग नाम से फर्जी आईडी बनाकर फोटो अपलोड कर दिए थे। इसकी शिकायत अशोका गार्डन निवासी 32 वर्षीय युवक ने सायबर क्राइम में की थी।
पुलिस ने बताया कि फरियादी केबल ऑपरेटर का काम करता है। उन्होंने शिकायत की कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके वॉट्सएप नंबर पर मंगेतर के साथ वाले कुछ फोटो सेंड किए हैं। इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर वह एक लाख रुपये की डिमांड कर रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में अशोका गार्डन निवासी शाहरुख (22) नामक युवक को गिरफ्तार किया है।

इस प्रकार दिया वारदात को अंजाम

आरोपी शाहरुख फरियादी के एक रिश्तेदार की डेंटल क्लीनिक पर साफ-सफाई और कंपाउंडर का काम करता है। कुछ समय पहले वह फरियादी के घर साफ-सफाई करने पहुंचा था, जहां उसे एक पुराना बिगड़ा हुआ मोबाइल फोन मिला। शाहरुख ने इस मोबाइल को सुधरवा लिया और उसे इस्तेमाल करने लगा। मोबाइल में उसे फरियादी और उसकी मंगेतर के कुछ फोटो मिले थे, जिन्हें उसने अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिए। उसके बाद फर्जी नंबर से फरियादी को वॉट्सएप पर फोटो भेज कर ब्लैकमेल करना शुरू किया। रुपये नहीं मिलने पर उसने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर फोटो अपलोड कर दिए, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button