अंतर्राष्ट्रीयअन्यमनोरंजन

मार्वल्स अपकमिंग सीरीज के एक्टर ‘गैस्पर्ड उलील’ का निधन, फ्रांस पीएम ने जताया शोक

मार्वल्स अपकमिंग सीरीज के फ्रेंच एक्टर गैस्पर्ड उलील का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। मार्वल की आगामी सीरीज में ‘मून नाइट’ अभिनय करने वाले फ्रांसीसी अभिनेता दक्षिणपूर्वी फ्रांस में एक स्कीइंग दुर्घटना के बाद उनका निधन हो गया। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कई सितार गैस्पर्ड उलील को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

फ्रांस के पीएम ने जताया दुख

फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्ति करते हुए ट्वीट किया, “गैस्पार्ड उलील सिनेमा के साथ बड़े हुए और सिनेमा उनके साथ बड़ा हुआ। वे एक-दूसरे को पागलपन से प्यार करते थे। “यह भारी मन के साथ है कि हम उनके सबसे खूबसूरत प्रदर्शनों को फिर से देखेंगे। हमने एक फ्रांसीसी अभिनेता खो दिया है।”

शोक व्यक्त कर रहे लोग

गैस्पर्ड के को-एक्टर रहे फ्रांसीसी अभिनेता जीन डुजार्डिन ने इंस्टाग्राम पर उलील की एक तस्वीर पोस्ट की। फोटो के कैप्शन में एक काले दिल वाले इमोजी के साथ “गैस्पर्ड” लिखा। इसके अलावा फ्रांसीसी संस्कृति मंत्री रोजलिन बाचेलॉट ने बुधवार को प्रकाशित एक ट्वीट में उलील को “एक असाधारण अभिनेता” कहा।

ये भी पढ़ें- Grammy Awards 2022 : म्यूजिक के सबसे बड़े अवॉर्ड शो की डेट में हुए बदलाव, पहली बार लास वेगास में होगा इवेंट

विज्ञापन की दुनिया में जाना माना चेहरा थे गैस्पर्ड

उन्हें “हैनिबल राइजिंग” में हैनिबल लेक्टर की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था। एक्टर गैस्पर्ड उलील फिल्मों में काम करने के साथ ही विज्ञापन की दुनिया में जाना माना चेहरा थे। गैस्पर्ड ने कई परफ्यूम्स के एड किए और साल 2014 में उन्होंने फैशन डिजाइनर Yves Saint Laurent की बायोपिक में भी काम किया था। एक्टर ने साल 2017 में बेस्ट एक्टर के तौर पर French Cesar award भी जीता था। उन्हें ‘इट्स ओनली द एंड ऑफ वर्ल्ड’ के लिए ये सम्मान प्राप्त हुआ था।

संबंधित खबरें...

Back to top button