अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में विस्फोट, 4 घायल

पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को एक ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IED) विस्फोट में तीन बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट प्रांतीय राजधानी पेशावर में एक स्कूल के पास सुबह करीब 9 बजकर 10 मिनट पर हुआ। विस्फोट में सड़क के किनारे एक ‘सीमेंटेड ब्लॉक’ में रखे गए कम से कम चार किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया। रिपोर्ट में कहा गया कि 7 से 10 साल की उम्र के घायल बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। विस्फोट में जबरन वसूली गिरोह की संलिप्तता पर भी विचार किया जा रहा है।

आज की अन्य खबरें…

टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर मारे छापे

फाइल फोटो

श्रीनगरराष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापे मारे गए। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कश्मीर के विभिन्न जिलों में छापेमारी चल रही है और इसमें एनआईए अधिकारियों की सहायता जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कर रहे हैं। जिन जगहों की तलाशी ली गई, उनमें मामले से जुड़े संदिग्धों के घर और अन्य ठिकाने शामिल थे।

थाईलैंड में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकराई; 14 की मौत, 35 घायल

बैंकॉकदक्षिण थाईलैंड के प्रचुआप खीरी खान प्रांत में यात्री बस सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई। इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस राष्ट्रीय राजधानी बैंकॉक से सोंगखला प्रांत के नथावी जिले जा रही थी। दुर्घटना के कारणों की आधिकारिक जांच की जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कर्नाटक के विजयपुरा में बड़ा हादसा, स्टोरेज यूनिट ढहाने से 10 से ज्यादा मजदूर अनाज की बोरियों के नीचे दबे

कर्नाटक के विजयपुरा में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक गोदाम में स्टोरेज यूनिट ढह गया। इस दौरान 10 से अधिक मजदूर अनाज से भरी बोरियों के नीचे दब गए। सूचना मिलने पर विजयपुरा के डिप्टी कमिश्नर टी भूबालान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 10-12 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है, जबकि तीन मजदूरों को निकाला गया है। सभी मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, राहत एवं बचाव काम जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button