
भोपाल। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी को चुनाव लड़ने के इच्छुक पांच हजार दावेदारों के आवेदन मिले हैं। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह और सदस्य अजय कुमार लल्लू ने दावेदारों से मिलकर रायशुमारी की। शनिवार से शुरू हुई रायशुमारी मंगलवार को भी जारी रही। आवेदन लेने की प्रक्रिया के बाद स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह अलवर ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस नेताओं में उम्मीदवारी के लिए उत्साह का माहौल बना हुआ है, उससे लगता है कि वे कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए आतुर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश 150 से अधिक सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित कर एक मजबूत और सशक्त सरकार बनाकर प्रदेश में नया इतिहास रचेगी।
पीसीसी में दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने तोड़ा दरवाजा
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला की ओपन मीटिंग के दिन मंगलवार को टिकट के दावेदारों ने समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंक दी। सुबह से ही बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए थे। दरअसल, प्रदेश प्रभारी ने सभी कांगे्रस नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया था। इसलिए बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जा धमके। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में जब प्रभारी सुरजेवाला मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे तब कांग्रेस नेता हॉल में घुसने जोर आजमाइश कर रहे थे। धक्का- मुक्की में हॉल का एक दरवाजा कब्जा टूटने से अलग हो गया।
किसानों के लिए बिजली- पानी जरूरी : सुरजेवाला
प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी वोट की खेती काटने आए हैं। प्रदेश में सूखे के हालात बन गए है। किसानों के लिए नहर में पानी नहीं और न बिजली है। उन्होंने कहा कि अमित शाह और गडकरी जी इसका जवाब दें कि 15 हजार मेगावाट की जरूरत है, 3 हजार मेगावाट की कमी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी सरकार ने क्यों प्लानिंग नहीं की। 10 रुपए प्रति यूनिट में बिजली खरीद कर प्रदेश को कर्जदार बनाया जा रहा है।