
झाबुआ। प्रदेशभर के कई इलाकों में भारी बारिश का दौरा जारी है। इसके चलते झाबुआ और बालाघाट जिले में कई नदी-नाले उफान पर आ गए। झाबुआ में जहां डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया तो बालाघाट में भी वारासिवनी और लालबर्रा मार्ग बंद हो गया। इधर बालाघाट के कटंगी में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान युवक और एक बैल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, झाबुआ जिले में गुरुवार देर रात से बारिश का दौर जारी है।
इसके चलते शुक्रवार सुबह 6 बजे के बाद कई नदी व नाले उफान पर आ गए। बारिश से कालीदेवी- खेड़ली मार्ग पर सुनार नदी के उफान पर आने से कालीदेवी- खेड़ली मार्ग होते हुए साढ, सदावा, हिम्मतगढ़ जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। ग्राम छापरी में बनी पुलिया भी बारिश की वजह से आधा टूट चुकी है। फिलहाल दोनों पुलिया के ऊपर से पानी जाने पर कालीदेवी पुलिस ने दोनों पुलिया पर अपनी फोर्स लगा दी है।
टोंडिया नाले पर आया पानी, वारासिवनी-लालबर्रा मार्ग बंद
जिले में गुरुवार रात हुई वर्षा से शुक्रवार सुबह से वारासिवनी- लालबर्रा मार्ग पर पड़ने वाला टोंडिया नाला उफान पर आ गया। इससे यातायात रुक गया। जानकारी के अनुसार, टोंडिया नाले पर पानी रहने से सिवनी जाने वाली बसें, ट्रक, कार सहित अन्य वाहन ग्राम गर्रा से होकर कनकी, लालबर्रा होते हुए सिवनी की ओर जा रहे हैं। मौसम को देखते हुए टोंडिया नाला खुलना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है। नाले के पुलिया पर पानी होने से मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कटंगी में युवक और बैल पर गिरी आकाशीय बिजली
जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम नवेगांव में शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से एक किसान और उसके बैल की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए जांच में लिया। जानकारी अनुसार कंटगी के नवेगांव निवासी किसान ओंमकार पिता कुलपत रणशेंडे उम्र 55 वर्ष बैल लेकर खेत जा रहा था। तभी वह बड़ा तालाब की पार पर पहुंचे ही था कि आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें ओंमकार और 1 बैल की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं कटंगी पुलिस को भी जानकारी दी गई। जिसके बाद कटंगी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक किसान का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।