
राजधानी भोपाल में आज सुबह मैराथन का आयोजन हुआ, जिसमें शामिल होने के लिए हजारों प्रतिभागी पहुंचे। इसके साथ ही मैराथन को खास बनाने के लिए बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल भी शामिल हुए। उन्होंने न सिर्फ इस मैराथन में हिस्सा लिया, बल्कि प्रतिभागियों का उत्साह भी बढ़ाया। इस मैराथन का उद्देश्य फिटनेस, खेल भावना और सामुदायिक एकजुटता को बढ़ावा देना था।
सभी आयु वर्ग के लोग हुए शामिल
मैराथन में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी मौजूद रहे।
बड़ी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा
शनिवार देर रात बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल भोपाल पहुंचे। विद्युत को देखने और स्वागत करने के लिए फैंस भोपाल एयरपोर्ट और जहांनुमा होटल भी पहुंचे, जहां उन्होंने एक्टर के साथ खूब सेल्फी ली। मैराथन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। टीटी नगर स्टेडियम से शुरू होकर, यह मैराथन बड़े तालाब के किनारे वीआईपी रोड से होते हुए वापस टीटी नगर स्टेडियम में समाप्त हुई।
विद्युत जामवाल ने कहा –
विद्युत जामवाल ने इस मौके पर कहा कि मैराथन न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्छी है, बल्कि यह लोगों को एक साथ लाने और सामुदायिक भावना को मजबूत करने का भी एक बेहतरीन माध्यम है। मैं भोपाल के लोगों के उत्साह से काफी प्रभावित हूं।
ये भी पढ़ें- बच्चे का अपहरण करने वालों का शॉर्ट एनकाउंटर, 2 आरोपी गिरफ्तार, मामा से बदला लेने भांजे को बनाया निशाना
One Comment