क्रिकेटखेल

Women’s World Cup IND vs ENG : इंग्लैंड को नसीब हुई महिला वर्ल्ड कप में पहली जीत, भारत को 4 विकेट से हराया

महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 36.2 ओवर में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 31.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत में नाबाद 53 रन बनाने वाली कप्तान हेदर नाइट टॉप स्कोरर रही। वर्ल्ड कप इंग्लैंड की ये पहली जीत है।

ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs WI : भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया, वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की

स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 35 रन बनाए

भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। मंधाना के अलावा ऋचा घोष ने 33 और झूलन गोस्वामी ने 20 रन बनाए। हरमनप्रीत 14 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन ने 4, श्रुबसोल ने दो और एक्लेस्टोन, क्रास को 1-1 विकेट मिला।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने किया कमाल

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। मेघना और गोस्वामी ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। हालांकि नताली साइवर ने तेजी से रन बनाते हुए इंग्लैंड की पारी को संभाला और आउट होने से पहले 46 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। कप्तानी हीथर नाइट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की ओर से मेघना को 3 विकेट, झूलन, गायकवाड और पूजा को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs PAK : भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया, वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत

भारतीय टीम की दूसरी हार

भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में मिली दूसरी हार है। इससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने हराया था। भारत अब तक 4 मैच खेल चुका है। इसमें से 2 में जीत और 2 में हार मिली है। वहीं, इंग्लैंड टीम की यह इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। टीम ने 4 मैच खेले हैं और पहले 3 मुकाबलो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। टीम अभी भी पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं, इंग्लैंड 4 मैचों में एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर आ गई है।

2017 का बदला नहीं ले पाई टीम इंडिया

महिला वनडे विश्व कप 2017 में फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को ही हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारत के पास इस मुकाबले को जीतकर बदला लेने का बेहतरीन मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। भारतीय टीम को एकबार फिर इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button