इंदौरमध्य प्रदेश

पति ने पत्नी को पहले पीटा, फिर गला दबाकर मार डाला, बोला- तूने गंदा खाना क्यों बनाया?

महिला के 3 साल के बच्चे ने पुलिस को बताया घटना के बारे में

इंदौर। गांधीनगर इलाके में एक महिला की मौत मामले में उसके 3 साल के बेटे ने चौंकाने वाले बयान दिए हैं। लड़के का कहना है कि पापा ने रात में डंडे से मां की पिटाई की थी। इसके गला दबाकर मार डाला। वे शराब के नशे में थे और कह रहे थे कि तूने गंदा खाना क्यों बनाया है। आरोपी पति लोहा मंडी में काम करता है। फिलहाल, पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।

गांधीनगर टीआई संतोष यादव के मुताबिक, यहां फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाली सोनू उर्फ यशोदा पाटीदार की घर में लाश मिली थी। ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि मौत कैसे हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यशोदा की बुआ के लड़के का कहना है कि शादी के बाद से ही सोनू का पति विनोद परेशान करता था। उसका एक 3 साल का बेटा प्रद्युम्न और बेटी मानसी है। दोनों के बीच अनबन भी चल रही थी। इस बारे में पहले भी यशोदा ने मायके वालों को बताया था कि पति धमकाता है कि अब तेरी लाश ही इस घर से निकलेगी।

पत्नी ने घर खर्च के लिए पैसे मांगे तो पटक-पटककर मार डाला, 2 घंटे शव के पास बैठा रहा पति

पापा ने मम्मी को पीटा, मैंने उन्हें पानी पिलाया था : बेटा

यशोदा की बुआ के लडक़े का कहना है कि गला दबाकर हत्या की गई है। ये बात 3 साल के बेटे प्रद्युम्न ने वीडियो में भी कही है। प्रद्युम्न का कहना है कि रात को अच्छा खाना नहीं बनने पर पापा ने मम्मी को पाइप और डंडों से पीटा था, इसके बाद गला दबा दिया था। मैंने मम्मी को पानी भी पिलाया, लेकिन उन्होंने थोड़ा ही पानी पिया था।

पत्नी की चारपाई से बांधकर पिटाई करता है पति, अब बोला- तेरा सिर काटकर थाने ले जाऊंगा

संबंधित खबरें...

Back to top button