राष्ट्रीय

शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने चेक चोलन इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जो अभी भी जारी है। इस संबंध में कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है। फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।

सेना ने की घेराबंदी

कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शोपियां के चेक चोलन इलाके में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस, आर्मी और CRPF की ज्वाइंट टीम ने आंतकियों के छिपे होने की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

आतंकियों के छिपे होने की खबर

जानकारी के अनुसार, ज्वाइंट टीम संदिग्ध इलाके में जैसे ही पहुंची तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस इलाके में 3 आंतकी छिपे हो सकते हैं।

राष्ट्रीय से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button