ग्वालियरमध्य प्रदेश

टला बड़ा हादसा : मुरैना में शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आया ऊंट, देखें VIDEO

मप्र के मुरैना में शनिवार सुबह दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन जा रही शताब्दी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई। मुरैना से 10 किमी दूर हेतमपुर स्टेशन के पास शताब्दी के इंजन में अचानक ऊंट आ गया। इंजन की टक्कर से ऊंट कट गया और इंजन में फंस गया। इसके बाद ऊंट के शव को निकाला गया और ट्रेन को रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें: जबलपुर-सागर EOW का संयुक्त छापा : छतरपुर में सहायक समिति प्रबंधक के 3 ठिकानों पर छापेमारी, बड़ी मात्रा में मिले नकदी-जेवर

हादसे में इंजन भी हुआ खराब

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह हेतमपुर स्टेशन के पास से करीब पौने 9 बजे शताब्दी एक्सप्रेस जा रही थी। तभी अचानक स्टेशन के पास ही ट्रेक पर एक ऊंट आ गया। हालांकि शताब्दी एक्सप्रेस के पायलट ने ट्रेन को नियंत्रित किया और होर्न बजाकर ऊंट को हटाने का प्रयास किया। लेकिन ऊंट ट्रेक से नहीं हटा और इंजन से टकरा गया। इंजन की चपेट में आने से ऊंट ट्रेक पर गिर गया और कट गया। ऊंट के अवशेष शताब्दी के इंजन में फंस गए। जिससे इंजन खराब हो गया। मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने ऊंट के शव को इंजन से निकाला। बताया जाता है कि इंजन में भी तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से ग्वालियर से नया इंजन हेतमपुर भेजा गया। जिससे शताब्दी को आगे ले जाया जा सका।

हेतमपुर क्षेत्र में पहले भी हो चुके हादसे

शताब्दी एक्सप्रेस से ऊंट के टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि हेतमपुर का ये वही क्षेत्र हैं जहां पर पहले भी राजधानी सहित अन्य दो ट्रेनों में आग लग चुकी है।

दुर्घटना से कई ट्रेन हुई लेट

दुर्घटना के बाद शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के रुक जाने एवं इंजन खराब होने से ट्रेन करीब एक से डेढ़ घंटे तक हेतमपुर स्टेशन के पास ही खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। शताब्दी के मैन ट्रेक पर खड़े होने से पीछे से आने वाली अन्य ट्रेन भी लेट हो गईं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button