
इंदौर। लग्जरी कार का शौक आखिर आज किसे नहीं है। कुछ लोगों के लिए लग्जरी कार लेना एक सपने जैसा है। महंगी कारों का शौकीन कहे जाने वाले इंदौर शहर में एक और लग्जरी कार का इजाफा हुआ है। इंदौर के अमीर कारोबारी विनोद अग्रवाल के बेटे तपन अग्रवाल ने एक बार फिर अपनी लग्जरी कारों के शौक से सबका ध्यान खींचा है। हाल ही में उन्होंने 4 करोड़ रुपए की लैम्बॉर्गिनी हुराकान ईवो स्पाइडर एवीडी कार खरीदी है। इस नए कार के फीचर्स और कीमत आपका होश उड़ा देंगे।
महज पेंट के लिए खर्च किए 32 लाख
शुक्रवार को लैम्बॉर्गिनी हुराकान ईवो स्पाइडर एवीडी कार की डिलीवरी मुंबई के डीलर द्वारा इंदौर में की गई। इसके बाद तपन ने इसे खास तरीके से स्पेशल कलर से पेंट करवाया। कार के महज नए पेंट की कीमत ही 32 लाख रुपए से अधिक है। फिलहाल इस कार की इंदौर आरटीओ में रजिस्टर्ड करवाने की प्रक्रिया चल रही है।
गाड़ी के फीचर्स और खासियतें
लैम्बॉर्गिनी हुराकान ईवो स्पाइडर एवीडी की बात करें तो यह कार 5204 सीसी इंजन वाली 2 सीटर कन्वर्टिबल कार है। कार में सुरक्षा के लिए 4 एयरबैग दिए गए हैं। इसकी टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटा है और यह केवल 3.1 से 3.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। मार्केट में यह कार 8 रंगों में उपलब्ध है और इसे कस्टमाइज भी करवाया जा सकता है।
लग्जरी कारों के शौकीन हैं तपन
तपन अग्रवाल के पास लग्जरी कारों का एक नायाब कलेक्शन है। करीब 6 महीने पहले ही उन्होंने 7 करोड़ की बेंटले की सुपर-SUV कार खरीदी थी, जो इंग्लैंड से इंदौर लाई गई थी। इस कार के आरटीओ रजिस्ट्रेशन में ही 90 लाख रुपए लगे थे। इसके अलावा तपन के कलेक्शन में 11 करोड़ 50 लाख रुपए की रोल्स रॉयस घोस्ट एक्सटेंडेड से लेकर 11 लाख रुपए की फोर्ड फिएस्टा भी शामिल हैं।
इंदौर की सड़कों पर दिखी कार की पहली झलक
शनिवार को तपन अपनी नई लैम्बॉर्गिनी लेकर खजराना गणेश मंदिर पहुंचे, जहां उनकी कार ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनकी इस नई कार की तस्वीरें और वीडियो बनाने वालों में होड़ लग गई। तपन अग्रवाल के पिता विनोद अग्रवाल मध्यप्रदेश के सबसे अमीर शख्स हैं।
ये भी पढ़ें- Indore News : सेब को आंख दिखाने की तैयारी में टमाटर, 60 से 100 रुपए किलो पहुंचे दाम, कीमतों ने बिगाड़ा खाने का जायका