
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- उमरिया में बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत; 4 घायल
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, मिगलानी ट्रेवल्स की बस तेज रफ्तार से अमरवाड़ा की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि तेंदनी मोड़ के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
ये भी पढ़ें- नीमच में खड़े ट्रक को दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत; एक की हालत गंभीर
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।