अन्यमनोरंजन

Power Rangers फेम जेसन डेविड फ्रैंक का निधन, 49 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा; सुसाइड का शक

पावर रेंजर्स फेम जेसन डेविड फ्रैंक का निधन हो गया है। 49 साल की उम्र में एक्टर ने आत्महत्या कर ली। जेसन को ‘माइटी मॉर्फिन्स पॉवर रेंजर्स’ में उनके किरदार टॉमी ओलिवर से जाना जाता था। ये किड्स सीरीज 1993 में आई थी। है। उनके निधन की जानकारी पॉवर रेंजर्स के को-स्टार वॉल्टर ई जोन्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी।

कौन थे जेसन डेविड फ्रैंक?

जेसन जितने शानदार एक्टर थे, उतने ही उम्दा मार्सल आर्टिस्ट थे। हालांकि उन्हें असली पहचान अपने ‘माइटी मॉर्फिन्स पॉवर रेंजर्स’ से मिली थी, जिसमें उन्होंने टॉमी ओलिवर का किरदार निभाया था। एक्टर दूसरे पावर रेंजर्स प्रोजेक्ट्स में भी दिखे थे। जिनमें पावर रेंजस जीओ, टर्बो, डिनो थंडर शामिल हैं।

माइटी मॉर्फिन्स पॉवर रेंजर्स सीरीज 5 टीनएजर्स के बारे में हैं जो शैतानों से दुनिया को बचाने निकलते हैं। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया। पहले सीजन में जेसन ने टॉमी ओलिवर का रोल प्ले किया था। बाद में जेसन को ग्रीन रेंजर के ग्रुप में डाला गया और वे शो के मोस्ट पॉपुलर कैरेक्टर्स में शामिल हो गए।

निधन पर वॉल्टर ई जोन्स ने जताया शोक

पोस्ट शेयर करते हुए वॉल्टर ई जोन्स ने लिखा- ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि जेसन अब हमारे बीच नहीं रहे। इस बात का मुझे बहुत दुख है कि हमने अपने पावर रेंजर के एक और मेंबर को खो दिया है।’ वॉल्टर के अलावा पावर रेंजर्स के कई सेलेब्स ने जेशन के निधन पर शोक जताया है।

जेसन के मैनेजर ने की पुष्टी

जेसन के मैनेजर, जस्टिन हंट ने बयान जारी कर बताया कि एक्टर का निधन हो गया है। उन्होंने एक्टर के मौत की वजह और डेट का खुलासा नहीं किया। जेसन के परिवार और दोस्तों के लिए इस मुश्किल की घड़ी में प्राइवेसी देने की मांग की है। टैक्सास में जेसन का निधन हुआ।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button