
धार। शहर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। पुराने नगर पालिका परिसर के सामने एक गुलमोहर का पेड़ अचानक से गिर गया। इस घटना में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा और एक युवक घायल हो गए। हादसे में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
राहगीरों ने किया बचाव कार्य
जानकारी के मुताबिक, ये घटना सुबह करीब 9 बजे की है। कई साल पुराना यह विशालकाय पेड़ अचानक जड़ से उखड़कर गिर पड़ा। उसी समय वहां से निकल रही बुजुर्ग महिला पेड़ की चपेट में आ गई और उसके नीचे दब गई। आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और महिला व बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घायल बच्चे का उपचार अभी जारी है।
दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
इस हादसे में चाय की दुकान पर काम करने वाले युवक अजय को मामूली चोटें आईं। पूरा हादसा पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में देखा गया कि पेड़ गिरते ही वहां मौजूद एक युवक ने तेजी से दौड़कर महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन पेड़ का भारी दबाव जानलेवा साबित हुआ।
लोगों ने पेड़ों की नियमित जांच की उठाई मांग
इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को रास्ते से हटाने का काम शुरू किया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुराने और कमजोर पेड़ों की नियमित जांच की मांग उठाई है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
One Comment