इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में राहुल बोले- किसान, मजदूरों की समस्या के बजाय ऐश्वर्या के कपड़ों और विराट के चौके की बात करता है मीडिया

इंदौर। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इंदौर में मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि समाचार माध्यम बेरोजगारों, किसानों और मजदूरों की समस्याओं के बजाय सत्ता के शीर्ष पर बैठे राजनेताओं, फिल्मी कलाकारों और क्रिकेटरों को खास तरजीह दे रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के तहत इंदौर के राजबाड़ा चौराहे पर सभा में राहुल ने कहा- हम प्रेस से कहते हैं कि बेरोजगारी, कृषि कर्ज माफी, किसानों और मजदूरों की बात करो, लेकिन ये बताते हैं कि कि ऐश्वर्या राय ने कैसे कपड़े पहने हैं। शाहरुख खान ने क्या बोल दिया या विराट कोहली ने कैसे चौका मारा?

किसान का चेहरा, मजदूर के आंसू नहीं दिखाते

मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि मीडिया आम लोगों की आवाज बनने की असली लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने के बजाय बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान हटा रहा है। टीवी देखते वक्त जब आप समाचार चैनल बदलते हैं, तो पहले 5 चैनलों पर नरेंद्र मोदी और छठे चैनल पर अमित शाह दिखते हैं। लेकिन, इन्हीं चैनलों पर आपको किसान का चेहरा और मजदूर के आंसू नहीं दिखते।

नोटबंदी, जीएसटी ने चीन से ज्यादा बड़ा हमला किया

राहुल ने कहा कि GST अौर नोटबंदी जैसे मोदी सरकार के कदमों ने देश का सबसे बड़ा नुकसान किया है। जो काम चीन की सेना नहीं कर सकती, वह काम नोटबंदी और GST ने कर दिया।

इंदौर में 8 घंटे पैदल चले

मप्र में भारत जोड़ो यात्रा के पांचवे दिन राहुल इंदौर में 8 घंटे पैदल चले। “भारत जोड़ो यात्रा” के दौरान इंदौर में राहुल समाज के अलग-अलग तबकों के लोगों के साथ एक दिव्यांग व्यक्ति भी यात्रा में शामिल हुआ और गांधी कुछ देर के लिए उसकी व्हीलचेयर धकेलते नजर आए।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button