शिक्षा और करियर

यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, यहां चेक करें रिवाइज्ड शेड्यूल

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने दिसंबर 2020 और जून 2021 साइकल के लिए यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के लेटेस्ट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कई बड़ी परीक्षाओं से हो रहे क्लैश से बचने के लिए ऐसा किया गया है। यूजीसी नेट 2021 अक्टूबर परीक्षा के लिए नई एग्जाम डेट्स और शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया गया है।

6 से 11 अक्टूबर तक होनी थी परीक्षा

यूजीसी नेट की परीक्षा अब 6 से 8 और 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। पहले ये परीक्षा 6 से 11 अक्टूबर तक होनी थी। एनटीए ने अपने एक नोटिस में कहा, ”एजेंसी को छात्र समुदाय से पता चला है कि 10 अक्टूबर की परीक्षा तारीख कुछ प्रमुख परीक्षाओं के साथ टकरा रही है। भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें होने वाली कठिनाई को दूर करने के लिए, यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 साइकल की कुछ तारीखों को रिशेड्यूल करने का निर्णय लिया गया है।”

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर 5 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख छह सितंबर है।

UGC-NET दिसंबर 2020 और जून 2021 को किया गया है मर्ज

कोरोना की वजह से दिसंबर 2020 UGC-NET परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इस वजह से जून 2021 UGC-NET के कार्यक्रम में देरी हुई है। यूजीसी-नेट एग्जाम साइकिल को रेग्यूलर करने के लिए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC की सहमति के साथ, दिसंबर 2020 और जून 2021 के यूजीसी-नेट दोनों साइकिल को मर्ज कर दिया था। ताकि उन्हें सीबीटी मोड में एक साथ आयोजित किया जा सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button