ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बैतूल में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र ले जाई जा रही सागौन से भरी पिकअप पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में वन विभाग ने सागौन तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। महाराष्ट्र ले जाई जा रही अवैध सागौन लकड़ी से लदी एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप (MH-27-BX-7069) को जब्त किया गया। यह कार्रवाई दक्षिण वन मंडल बैतूल के सावलमेंढा वन परिक्षेत्र में आधी रात को की गई।

कैसे पकड़ी गई तस्करी?

वन परिक्षेत्र अधिकारी मानसिंह परते के निर्देशन में गश्ती दल ने रात 3:15 बजे ग्राम आडाउम्बर के पास बैलाकांडी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी। कच्चे रास्ते पर एक वाहन सिंगल हेडलाइट के साथ आता दिखाई दिया। रोकने पर वाहन की जांच की गई, जिसमें 23 नग अवैध सागौन लकड़ी मिली। वाहन की पहचान महिंद्रा बोलेरो पिकअप (MH-27-BX-7069) के रूप में हुई। मौके पर एक बाइक (MP-48-MH-8267) भी बरामद की गई। जब्त लकड़ी का कुल माप 1.639 घन मीटर पाया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 91,838 रुपए आंकी गई है।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

वन विभाग ने मौके पर आरोपी कमल पिता नेमीचंद उईके निवासी ग्राम आडाउम्बर तहसील भैंसदेही को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ अपराध प्रकरण क्रमांक 499/32 के तहत मामला दर्ज किया गया। जब्त लकड़ी और वाहन को सावलमेंढा वन परिक्षेत्र कैंपस में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में उद्योगपति बहू से 1.6 करोड़ की ठगी, सतना और गुजरात से 4 आरोपी गिरफ्तार, ठग ने खुद को बताया CBI इंस्पेक्टर

संबंधित खबरें...

Back to top button