क्रिकेटखेलताजा खबर

राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

आईपीएल : दिल्ली, हैदराबाद के बाद पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ से हुई बाहर

धर्मशाला। देवदत्त पडिक्कल (51) और यशस्वी जायसवाल (50) की अर्धशतकीय पारियों के बाद शिमरोन हेटमायर के 46 रन के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियल लीग टी20 मैच में शुक्रवार को यहां पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराकर अगर- मगर के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है। पं

जाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 187 रन बनाए थे, लेकिन राजस्थान ने दो गेंद शेष रहते छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम 14 मैचों में 14 अंक के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि पंजाब 14 मैचों में आठवीं हार के साथ खिताब की दौड़ से बाहर हो गई। राजस्थान के साथ मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के भी 14-14 अंक है और इन दोनों टीमों को रविवार को अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। इन मैचों में अगर इन दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ता है तो बेहतर नेट रन रेट वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button