
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। खरई कोटा फोरलेन हाइवे पर पुलिस की गाड़ी और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए। इस हादसे में पुलिस वाहन में सवार तेंदुआ थाना प्रभारी, आरक्षक और ट्रैक्टर चालक घायल बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- MP के 5.21 लाख लोगों को मिला पक्का घर, PM मोदी ने वर्चुअली ‘गृह प्रवेश’ कराया
कब हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर खरई की ओर जा रहा था तभी पीछे से तेंदुआ थाना पुलिस की गाड़ी आ रही थी। इस दौरान अचानक से ट्रैक्टर चालक ने स्टीयरिंग खरई गांव की ओर मोड़ दी, जिसके चलते पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ट्रैक्टर में घुस गई और ये हादसा हो गया।

दो हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद तेंदुआ थाना पुलिस की गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया।

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
घटना में पुलिस वाहन में सवार तेंदुआ थाना प्रभारी मुकेश दुबेलिया, आरक्षक और ट्रैक्टर चालक बंटी धाकड़ घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए खरई उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- दतिया पहुंचीं कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर, मां पीताम्बरा पीठ की पूजा-अर्चना की