
इजिप्ट के हर्गड़ा शहर के पास रेड सी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गुरुवार सुबह एक टूरिस्ट पनडुब्बी डूबने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के समय पनडुब्बी में करीब 44 यात्री सवार थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में 29 लोगों को बचाया गया
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। अब तक 29 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बचाव दल लापता यात्रियों की तलाश में जुटा हुआ है।
हादसे की वजह अब तक साफ नहीं
इस हादसे के पीछे की वास्तविक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। विशेषज्ञों की एक टीम मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह भी पता लगाया जा रहा है कि पनडुब्बी में कोई तकनीकी खराबी थी या यह किसी बाहरी टकराव का नतीजा था।
टूरिज्म पर पड़ सकता है असर!
हर्गड़ा और रेड सी का क्षेत्र पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय डाइविंग और मरीन लाइफ स्पॉट है। इस हादसे के बाद स्थानीय पर्यटन उद्योग पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने और सभी टूरिस्ट बोट व पनडुब्बियों की जांच के आदेश दिए हैं।
लापता यात्रियों की तलाश जारी
प्रशासन की टीम हादसे की विस्तृत जांच करेगी। लापता यात्रियों की तलाश जारी है। टूरिस्ट पनडुब्बियों की सेफ्टी जांच के आदेश। घायलों के इलाज और पीड़ित परिवारों को सहायता दी जाएगी।
रेड सी में हुई इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। प्रशासन जल्द ही पूरी रिपोर्ट जारी करेगा, जिससे यह पता चलेगा कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा था या किसी तकनीकी खामी की वजह से हुआ।
One Comment