
छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश कवासी के घर ईडी की टीम ने छापा मारा। ED की टीम रायपुर के धरमपुरा स्थित कवासी लखमा के घर में जांच कर रही है। घर को सीआरपीएफ के जवानों ने घेरा हुआ है। सुकमा में कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा सहित अन्य के ठिकानों पर भी जांच चल रही है। ईडी की टीम ने सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी छापा मारा है।
ED ने शराब घोटाले में कराई थी FIR
छत्तीसगढ़ में शराब और कोयला घोटाले मामले में ED ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 100 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई थी। इनमें कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यूडी मिंज, गुलाब कमरो, शिशुपाल का नाम शामिल हैं। जिन्हें हर महीने 50 लाख दिए जाने का जिक्र है। वहीं कवासी लखमा के बेटे वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। अधिकारियों की टीम उनके घर पर भी दस्तावेज खंगाल रही है। बड़ी संख्या में CRPF जवान उनके घर के बाहर मौजूद हैं।
लखमा पूर्व भ्रष्ट सरकार के आबकारी मंत्री रहे: बीजेपी
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के घर ईडी रेड मामले पर बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि लखमा पूर्व भ्रष्ट सरकार के आबकारी मंत्री रहे। कोयला-शराब घोटाले में कई नेता जेल और बेल पर है। जांच एजेंसी को गड़बड़ी का इनपुट मिला होगा। छत्तीसगढ़ में जहां-जहां छापे पड़े, गड़बड़ी प्रमाणित हुई। वहां एफआईआर हुई, कई नेता जेल में और कई बेल पर है।
ईडी की कार्रवाई पक्षपात पूर्ण: कांग्रेस
मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू का कहना है कि कई बार ED ने छापा मारा है, किसी कार्रवाई का ब्यौरा नहीं आया है। डरा, धमकाकर जबरदस्ती बुलवाना चाह रहे हैं। ईडी की कार्रवाई पूरी तरीके से पक्षपात पूर्ण है। कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव है, इसलिए कार्रवाई कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले भी इस तरह के हथकंडे अपनाए गए थे, जहां-जहां चुनाव होने वाला रहता है वहां वहां ED कार्रवाई करती हैं।