ताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र : एक तरफा स्पीकर बने राहुल नार्वेकर, शपथ के पहले CM से मिले विपक्ष के नेता, 105 विधायकों ने ली शपथ

मुंबई| महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन रविवार को 105 विधायकों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण से पहले विपक्ष के नेताओं ने CM फडणवीस से मुलाकात की। इन विधायकों ने 7 दिसंबर को EVM के मुद्दे पर शपथ लेने से इनकार कर दिया था और सदन से वॉकआउट कर गए थे। इसके साथ राहुल नार्वेकर ने आज स्पीकर पद के लिए नामांकन भी भर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि नार्वेकर का निर्विरोध स्पीकर चुना जाना तय है, क्योंकि किसी और उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। 

105 विधायकों ने ली शपथ 

कांग्रेस के नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार और अमित देशमुख, NCP-SP नेता जितेंद्र आव्हाड और शिवसेना UBT के आदित्य ठाकरे ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही शपथ ग्रहण किया। आपको बता दें कि शनिवार को 173 विधायकों ने शपथ ली थी। इनमें समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी और रईस शेख भी शामिल रहे। अब बाकी बचे 9 विधायक सोमवार को शपथ लेंगे।

जनता ने EVM के आंकड़ों को गलत ठहराया 

23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मालसिरस विधानसभा के मारकडवाडी गांव के लोगों ने दावा किया कि उन्होंने ज्यादातर वोट NCP प्रत्याशी को दिए थे। हालांकि, EVM के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी को 1003 और NCP प्रत्याशी को 843 वोट मिले। गांव वालों का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी को 100-150 वोट से ज्यादा नहीं मिल सकते। 

बैलेट पेपर पर दोबारा वोटिंग की डिमांड  

EVM के आंकड़ों में गड़बड़ी होने के आरोप के बाद गांव वालों ने अपने खर्चे पर बैलट पेपर से दोबारा मतदान कराने की मांग की, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद खुद आज गांववालों ने बैलट पेपर पर मतदान का कार्यक्रम आयोजित किया। 3 दिसंबर को सारी तैयारी की गई थी। पोलिंग बूथ तक बनाया गया था, लेकिन प्रशासन ने बैलेट पेपर से ग्रामीणों की तरफ से वोटिंग को रोक दिया था। साथ ही 17 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button