इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

GST की चोरी कर ले जा रहे थे लाखों की सिगरेट, ड्राइवर से बिल मांगा तो कहा जीएसटी को दिखाऊंगा, फिर कंटेनर सहित किया अरेस्ट

इंदौर। शहर में लंबे समय से गुटका और सिगरेट व्यवसायियों द्वारा जीएसटी की चोरी कर दबे छुपे तरीके से लाखों करोड़ों रुपए का माल बिना बिल के प्रदेश के बाहर भेजे जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इस पर भंवरकुआं पुलिस द्वारा एक कंटेनर को रोककर जब ड्राइवर से उसमें भरे हुए सिगरेटों का बिल मांगा तो ड्राइवर ने अकड़ते हुए जीएसटी के अधिकारियों को बिल दिखाने की बात कही।

इस पर पुलिस द्वारा कंटेनर को जब्त कर थाने लाया गया है। वहीं जीएसटी के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। जीएसटी कर चोरी सामने आने पर सिगरेट बनाने वाले संचालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला ?

भंवरकुआं उपनिरीक्षक नीलमणि ठाकुर के अनुसार, भंवरकुआ थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक बड़े कंटेनर को संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा रोका गया। जब कंटेनर के ड्राइवर अफजल खान पिता मोहम्मद खान से कंटेनर के अंदर मौजूद सिगरेट के बिल के बारे में जानकारी मांगी। इस पर ड्राइवर ने अकड़ते हुए जीएसटी के अधिकारियों को ही कंटेनर के अंदर मौजूद सिगरेट के बिल दिखाने के बात कहीं। इसके बाद पुलिस द्वारा कंटेनर को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

जहां पर ट्रक के अंदर K10 नामक एक सिगरेट की जानकारी पुलिस को मिली है। वहीं जीएसटी के अधिकारियों को पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस को यह भी शक है कि लंबे समय से इस कंपनी द्वारा जीएसटी की चोरी कर अवैध तरीके से सिगरेट को प्रदेश के बाहर भेजे जाने की भी जानकारी मिली है।

K10 नामक लोकल सिगरेट मिली

ड्राइवर अफजल खान द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि सिगरेट को लोहा मंडी स्थित एक कारखाने से भरकर हैदराबाद कंटेनर को ले जाया जा रहा था। जिसमें लगभग 90 लाख रुपए की कीमत की सिगरेट होने का अंदेशा है। वहीं यह सिगरेट की कीमत और भी बढ़ सकती है, क्योंकि जीएसटी के अधिकारी के सामने ही कंटेनर को खोल उसकी अन्य जानकारी भी जुटा जाएगी।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर क्राइम ब्रांच ने 20 लाख की ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, गांधीनगर क्षेत्र में लंबे समय से बेच रहा था मादक पदार्थ

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button