
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 6380 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले इंदौर में 1852 और भोपाल में 1175 मिले हैं। बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिविटी दर 7.71% पहुंच गई है। फिलहाल प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 30109 पहुंच गई है।
बच्चे और पुलिसकर्मी भी संक्रमित
राजधानी भोपाल में शनिवार को 1175 कोरोना संक्रमित मिले हैं। बता दें कि जो नए मरीज मिले हैं, उनमें 90 बच्चे शामिल हैं। वहीं SSB की भदभदा और चंदूखेड़ी में 70 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। PHQ के 40 और शहर के विभिन्न थानों में तैनात 12 पुलिसकर्मियों के अलावा CRPF के 5 जवान और 30 से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स भी संक्रमित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, पॉजिटिव आए मंत्रियों के स्टाफ में तैनात 60 से ज्यादा कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
विधानसभा अध्यक्ष को हुआ कोरोना
प्रदेश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रफ्तार पकड़ चुका है। 24 घंटे में आए संक्रमितों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पीएस उमाकांत उमराव और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी शामिल हैं।
यहां नए केस मिले
प्रदेश के इंदौर में 1852, भोपाल में 1175, ग्वालियर में 756, जबलपुर में 482, सागर में 196, उज्जैन में 153, विदिशा में 117, सीहोर में 102, रतलाम में 101, बड़वानी में 89, खरगोन में 85, शहडोल में 78, खंडवा में 74, धार में 74, उमरिया में 69, कटनी में 64, झाबुआ में 59, दमोह में 59, बैतूल में 57 समेत अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।