
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों द्वारा इलाके में पिस्टल लहराकर व्यापारी के साथ मारपीट की गई थी। जिसपर पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। आरोपी वीडियो में साफ तौर पर मारपीट करते और इलाके में खौफ फैलाते दिखाई दे रहे। पुलिस द्वारा तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों ने व्यापारी से की मारपीट
थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार, 31 मई को खजराना थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें शाहनवाज खान, वसीम और समीर लोधी एक व्यापारी से मारपीट करते और पिस्टल लहराते हुए दिखाई दिए थे। वायरल वीडियो के बाद इलाके के व्यापारियों में खौफ फैल गया था।
#इंदौर : #खजराना_थाना_क्षेत्र में बदमाशों ने पिस्टल लहराकर व्यापारी से की मारपीट, #वीडियो_वायरल होने के बाद #पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखें #VIDEO #Indore@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Lm3Yr0xt3x
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 15, 2023
पुलिस ने निकाला अरोपियों को जुलूस
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया है और इलाके में उनका का जुलूस निकालकर, जिस जगह उन्होंने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया था वहां पर व्यापारियों से माफी भी मंगवाई है। वहीं तीनों आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Indore : चोइथराम मंडी में तरबूज के गोडाउन में लगी आग, देखते ही देखते कई दुकानों को लिया चपेट में, देखें VIDEO