इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में 3 आरोपी गिरफ्तार : पिस्टल लहराकर व्यापारी से की थी मारपीट, घटना का VIDEO हुआ वायरल

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों द्वारा इलाके में पिस्टल लहराकर व्यापारी के साथ मारपीट की गई थी। जिसपर पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। आरोपी वीडियो में साफ तौर पर मारपीट करते और इलाके में खौफ फैलाते दिखाई दे रहे। पुलिस द्वारा तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों ने व्यापारी से की मारपीट

थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार, 31 मई को खजराना थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें शाहनवाज खान, वसीम और समीर लोधी एक व्यापारी से मारपीट करते और पिस्टल लहराते हुए दिखाई दिए थे। वायरल वीडियो के बाद इलाके के व्यापारियों में खौफ फैल गया था।

पुलिस ने निकाला अरोपियों को जुलूस

पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया है और इलाके में उनका का जुलूस निकालकर, जिस जगह उन्होंने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया था वहां पर व्यापारियों से माफी भी मंगवाई है। वहीं तीनों आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Indore : चोइथराम मंडी में तरबूज के गोडाउन में लगी आग, देखते ही देखते कई दुकानों को लिया चपेट में, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button