
नई दिल्ली/ भोपाल। एमपी में कांग्रेस की सियासत में मची उथल-पुथल नित नए रूप ले रही है। कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच जीतू पटवारी के हालिया बयान और सज्जन सिंह वर्मा के बदले हुए बयानों ने इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है।
देश में जारी इस सियासी हलचल के बीच एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कुछ समय पहले ही पीसीसी में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ” अभी मेरी कमलनाथ से बात हुई है। उन्होंने कहा है कि मीडिया में जो बातें आ रही है सब भ्रम है। मैं कांग्रेसी था हूं और रहूंगा।”… इसके साथ ही पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत लगी रहती है। हर परिस्थिति में कमलनाथ ने दृढ़ता के साथ कांग्रेस के विचार के साथ जीवन जिया है और आगे भी कांग्रेस के विचारों के साथ अंतिम सांस तक जीवन जीएंगे। इससे पहले पटवारी ने कहा था कि इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे कमलनाथ कभी पार्टी का दामन छोड़ नहीं सकते क्योंकि वे गांधी-नेहरू परिवार का हिस्सा रहे हैं और 40 साल से पार्टी के साथ हैं।
भोपाल : MP के पूर्व CM #कमलनाथ के #भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर PCC अध्यक्ष #जीतू_पटवारी ने कहा, "अभी मेरी कमलनाथ से बात हुई है, उन्होंने कहा कि मीडिया में जो बातें आ रही हैं ये भ्रामक हैं। मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा…#लोकतंत्र में हार जीत होती रहती है, कमलनाथ… pic.twitter.com/MqzTFNw7Xq
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 18, 2024
सज्जन के भी बदले सुर, राहुल का आया फोन
इससे पहले सज्जन सिंह वर्मा के तेवर भी बदले हुए थे। कमलनाथ के बेहद करीबी सिपहसालारों में शुमार पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अटकलों को खारिज करने से इंकार कर दिया था, लेकिन आज कमलनाथ से मुलाकात के बाद उनके भी तेवर बदल गए। वर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कमलनाथ का फिलहाल कांग्रेस छोड़ने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी छोड़ने के फैसले सामूहिक रूप से होते हैं। वर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी बोला कि कमलनाथ की आज राहुल गांधी से फोन पर बात हुई है। कमलनाथ और राहुल के बीच आगामी न्याय यात्रा को लेकर और दतिया एवं ग्वालियर में होने वाली सभाओं को लेकर बात हुई। इसके साथ ही सज्जन ने दावा किया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर भी कमलनाथ को कोई नाराज़गी नहीं है। इससे पहले सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि जब अपमान होता है तो फैसला लेना पड़ता है।
नई दिल्ली – #कमलनाथ के #BJP में जाने की अटकलों के बीच उनसे मिले पूर्व मंत्री #सज्जन_सिंह_वर्मा, मुलाकात के बाद बोले, कमलनाथ का फिलहाल #कांग्रेस छोड़ने का कोई प्लान नहीं, ऐसे फैसले सामूहिक होते हैं, #राहुल_गांधी से उनकी बात हुई है आगामी न्याय यात्रा को लेकर, #जीतू_पटवारी से कोई… pic.twitter.com/HLKIkqwIwr
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 18, 2024
बीजेपी ने साधी चुप्पी
इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी की रहस्यमय चुप्पी टूटने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी में कमलनाथ के आने के बारे में जब विगत दिनों प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से सवाल किया था तो उन्होंने न तो इसे स्वीकार किया था और न ही अस्वीकार। वीडी शर्मा ने इस दौरान मीडिया से कहा था कि इस बारे में कमलनाथ से ही सवाल करना होगा। हालांकि, उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस की दूरी को लेकर तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी में राम भक्तों का स्वागत है। इधर, कमलनाथ आज दिन भर दिल्ली में रहे।
2 Comments