क्रिकेटखेल

IND vs ENG : टीम इंडिया में मयंक अग्रवाल को मिली जगह, रोहित शर्मा के संक्रमित होने पर बुलाया इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड बुलाया गया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में उनके विकल्प के रूप में मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड बुलाया गया है। भारतीय टीम 1 जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेलेगी। हालांकि, अब तक यह तय नहीं हुआ है कि रोहित टेस्ट मैच से पहले फिट होंगे या वो पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे।

BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी

बीसीसीआई ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने रोहित के कवर के तौर पर टीम में जगह दी गई है। टीम इंडिया 1 जुलाई से बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगी। यहां एक मात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी।

मयंक क्वारंटाइन में नहीं रहेंगे

इंग्लैंड पहुंचने के बाद मयंक अग्रवाल को क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा। वो सीधे टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे और अपना अभ्यास शुरू कर देंगे। मयंक पहले भी कई बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट में पारी की शुरुआत कर चुके हैं और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है, लेकिन आईपीएल 2022 में खराब फॉर्म की वजह से अग्रवाल को भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया।

मयंक ने 21 टेस्ट मैच खेले

गौरतलब है कि मयंक ने अब तक टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 36 पारियों में 1488 रन बनाए हैं। मयंक ने इस फॉर्मेट में 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। मयंक का टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 243 रन रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए के मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। मयंक ने फर्स्ट क्लास मैचों में 5707 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 12 शतक जड़े हैं।

ये भी पढ़ें: Ranji Trophy : मध्य प्रदेश टीम का भोपाल में होगा भव्य स्वागत, रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने पर CM शिवराज का ऐलान

3 भारतीय खिलाड़ी हुए संक्रमित

इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले तीन भारतीय खिलाड़ी संक्रमित हो चुके हैं। सबसे पहले रविचंद्रन अश्विन भारत में ही संक्रमित पाए गए थे और टीम के बाकी सदस्यों के साथ इंग्लैंड नहीं गए थे। अश्विन बाद में टीम के साथ जुडे़। इसके बाद विराट कोहली भी संक्रमित हुए, लेकिन समय रहते ही वो ठीक भी हो गए। अब रोहित शर्मा भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोकस भी बीच मैच के दौरान संक्रमित पाए गए और उनकी जगह जॉनी बेयरस्टो ने विकेटकीपिंग की।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button