राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग एनकाउंटर में लश्कर कमांडर निसार डार ढेर, कुलगाम में भी मारा गया एक आतंकी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां अनंतनाग में हुए एक एनकाउंटर में उत्तरी कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर रहा निसार डार मारा गया है। वहीं, कुलगाम में भी लश्कर का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का मेगा ऑपरेशन जारी है।

कई इलाकों में इंटरनेट बैन

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन जगहों पर कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद शनिवार तड़के मिलिट्री और पुलिस ने दोनों ही जगह जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान साउथ कश्मीर के कई इलाकों में इंटरनेट बैन कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के IGP विजय कुमार ने बताया कि कुलगांव में जैश के आतंकियों के छिपे होने की सूचना है और वहां सर्च अभियान जारी है।

कौन था आतंकी निसार डार?

निसार डार जम्मू-कश्मीर के उत्तरी जोन में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डार मई 2021 से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल था। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। वह बाला कुलगाम के रेडवानी का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें- कोरोना रिटर्नस: बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, केंद्र ने जारी किया अलर्ट; कहा- नई….

संबंधित खबरें...

Back to top button