कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Returns : बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, केंद्र ने जारी किया अलर्ट; कहा- नई….

चीन और अमेरिका में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच भारत में भी एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा है। देश के पांच राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने चिंता जताते हुए चेतावनी जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम की सरकारों को चिट्ठी लिखी है।

चिट्ठी में क्या कहा गया है?

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कोरोना के नए मामलों की बढ़ोतरी पर सख्त निगरानी रखी जाए और अगर जरूरत पड़े तो आवश्यक कार्रवाई करें। राज्य सरकारें हालात की गंभीरता से समीक्षा करें और जरूरी होने पर कोविड-19 को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी करें।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इन राज्यों में डेली पॉजीटिविटी रेट बढ़ रहा है, यानी हर दिन मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

क्या है केंद्र की चिंता की वजह?

दरअसल, देश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है लेकिन केरल समेत पांच राज्यों में पिछले सात दिनों में पॉजिटिविटी रेट अचानक बढ़ गया है। इसी को देखते हुए सरकार ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम को पत्र लिखकर अलर्ट रहने को कहा है।

भारत में कोरोना की स्थिति

पिछले 24 घंटे में केरल में केरल में 353, महाराष्ट्र में 113, हरियाणा में 336 और मिजोरम ममें 123 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देशभर के हालात देखें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 1109 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 43 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- चौथी लहर की दस्तक: 10 गुना तेजी से फैल रहा XE वैरिएंट, भूलकर भी न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज

10 अप्रैल से 18+ को भी लगाई जा सकेगी बूस्टर डोज

10 अप्रैल से 18+ एज ग्रुप वाले कोरोना का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर बूस्टर डोज उपलब्ध होगी। इसके अलावा पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम के साथ-साथ हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप के लिए बूस्टर डोज जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- 18+ आयु के लोगों को भी लगेगी प्रिकॉशन डोज, इस दिन से प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर होगी उपलब्ध

संबंधित खबरें...

Back to top button